Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पेपर सरल आने से खिले परीक्षार्थियों के चेहरे

कानपुर, जागरण संवाददाता : रविवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा और परास्नातक शिक्षक परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को पेपर सरल दिखा तो उनके चेहरे खिल गए। दो पालियों में हुई परीक्षाओं में परीक्षाकेंद्रों में कहीं भी गड़बड़ी की शिकायत नहीं आई।

परास्नातक शिक्षक परीक्षा ज्ञानभारती एमएस इंटर कालेज, डीएवी, जुहारी, सेन, कैलाश नाथ विद्यालय समेत कुल 19 केंद्रों पर आयोजित हुई। पहली पाली में 18 केंद्रों में सुबह दस बजे से आयोजित इस परीक्षा में कुल 9368 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण सोशियोलॉजी, कॉमर्स, संगीत गायन, अंग्रेजी विषयों के लिए करवाया था। दूसरी पाली की परीक्षा 19 केंद्रों पर हुई जिसमें 9565 परीक्षार्थियों ने संस्कृत, बॉटनी, एजूकेशन, फिजिकल एजूकेशन, तर्कशास्त्र, फिजिक्स, मैथ, भूगोल, आर्ट विषयों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिला विद्यालय निरीक्षक शिवपूजन पटेल ने बताया कि कुल पंजीकृत 18933 परीक्षार्थियों में से 5176 ने परीक्षा छोड़ दी।
उधर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन भी दो पालियों में 23 परीक्षा केंद्रों पर किया गया। इसमें पहली पाली की परीक्षा में कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ाने को द्वितीय प्रश्नपत्र भरने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरु हुई। दूसरी पाली में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए पेपर प्रथम की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरु होकर साढ़े चार बजे तक चली।
सीटेट परीक्षा के प्रभारी बने पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन के प्रधानाचार्य भाष्कर गैंटि ने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत करीब 26 हजार परीक्षार्थियों में से करीब 6 फीसद छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। साथ ही परीक्षाकेंद्रों पर देरी से पहुंचने वाले करीब एक दर्जन छात्र छात्राओं को भी परीक्षा से हाथ धोना पड़ा। श्री गैंटि ने बताया कि परीक्षा में किसी अव्यवस्था की शिकायत किसी केंद्र से नहीं आई। वहीं दोनों परीक्षाओं में शामिल परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र काफी सरल था एवं किसी भी प्रश्नपत्र में कोई त्रुटि नहीं थी।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

إرسال تعليق

0 تعليقات

Random Posts