Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीएड में सीटें खाली रहने की आशंका घटी
Publish Date:Sun, 01 Feb 2015 07:44 PM (IST) | Updated Date:Sun, 01 Feb 2015 07:44 PM (IST)
कानपुर, जागरण संवाददाता : प्रदेश के बीएड कॉलेजों में इस बार सीट खाली रहने की आशंका कम है। एनसीटीई ने सत्र 2015-16 के लिए कॉलेजों को अधिकतम सौ सीटों पर ही प्रवेश की अनुमति दी है। जबकि पिछले साल अधिकतम 300 सीटों पर कॉलेजों को मान्यता दी जाती थी।
वहीं सीटों की न्यूनतम सीमा 50 कर दी गई है। जिससे उन कॉलेजों की कक्षाएं भरने की संभावना बढ़ गई है जिनमें सीट अधिक होने के कारण उन्हें प्रवेश लेने वाले बहुत कम छात्रों के साथ पढ़ाई शुरू करानी पड़ती थी।
इस साल से दो साल के बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दस फरवरी से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी रूपरेखा शासन ने तैयार कर ली है। इस बार बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजन का जिम्मा लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपा गया है। तय कार्यक्रम के अनुसार 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जबकि अभ्यर्थी 7 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे।
80 हजार रुपये होगी बीएड की फीस :
अगले सत्र से शुरू हो रहे दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिला लेने वालों को अस्सी हजार रुपये फीस देनी होगी। पिछले वर्ष तक एक वर्षीय बीएड कोर्स की फीस 51250 रुपये थी।
बीएड कॉलेज एक नजर में :
-प्रदेश में 1250 बीएड कॉलेजों में 1.40 लाख सीट
-सीएसजेएमयू के 190 कॉलेजों में 20 हजार सीट
बीएड की प्रवेश प्रक्रिया :
-आवेदन फार्म मिलने की तारीख : 10 फरवरी
-ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख : 7 मार्च
-परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख : 9 मार्च
-आवेदन फार्म ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख : 10 मार्च
-आवेदन फार्म भेजने की आखिरी तारीख : 15 मार्च
-प्रवेश परीक्षा : 25 अप्रैल



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts