Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्र केस अपडेट केस पुनः 2 अप्रैल को लगा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र केस अपडेट... द्वारा याची Mohd Arshad जी,,,
आज शिक्षामित्र अवैध समायोजन मामले मे सुनवाई होनी थी । अपना केस डेली लिस्ट मे 1 नंबर पर लगा था । कोर्ट मे कुल 32 केस फ्रेश लिस्ट मे लगे थे उसके बाद एक सप्लीमेंट्री केस के बाद अपने केस का नंबर था । सुनवाई शाम 4:20 तक चली जिसमे जज साहब द्वारा फ्रेश लिस्ट के 32 केस ही निपटाए गए ।
अपना केस सुबह ही मेंशन किया गया था परंतु कोर्ट द्वारा अत्यंत धीमी गति से केस सुने गए और केस 1 नंबर पर लगे होने के बावजूद नंबर नही आया
शिक्षामित्रों के अधिवक्ता डॉ॰ एल॰ पी॰ मिश्र द्वारा पुनः सप्लीमेंट्री काउंटर दिया गया है । जिसका री-जोइंडर आज रात तक तैयार कर लिया जाएगा । सरकार , शिक्षामित्र संगठनों के पास ऐसा कोई भी बिन्दु नही है जिससे वह इस समायोजन को वैध साबित कर करें । आज नही तो कल कोर्ट से ये समायोजन रद्द होगा ।
केस पुनः 2 अप्रैल को लगा है लिस्ट आते ही इसकी आधिकारिक पुष्टि हो जाएगी । सप्लीमेंट्री काउंटर मे दिये गए गलत तर्कों को मजबूत कानूनी तर्कों से खारिज किया गया है । जल्द ही इस से संबन्धित पोस्ट डाली जाएगी ।
नोट : टीम लखनऊ के सदस्यों (बी टी सी प्रशिक्षुओं ) के अलावा कोर्ट मे बी एड की तरफ से कोई नही आया आया था । श्री एम पी सिंह एवं उनके सहयोगी जो मुझ पर तमाम आरोप लगा रहे थे वो आज कोर्ट नही पहुंचे न ही हिसाब मांगने वाले अपनी स्लिप लेकर कोर्ट आए ।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts