Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

न्याय मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
*************************
लखनऊ। सिपाही भर्ती प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लगभग सभी जिलों में हुए प्रदर्शन में अभ्यर्थियों ने कहीं सड़क जाम कर विरोध जताया तो कहीं ट्रेनों में यात्रियों के साथ धक्कामुक्की व मारपीट की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने के साथ कई जिलों में अभ्यर्थियों को हिरासत में भी लिया। अभ्यर्थियों ने मांग की कि सीबीआइ जांच होने तक सभी अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट रोक दिया जाए। अभ्यर्थियों ने न्याय न मिलने तक प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया। उधर, गाजियाबाद के परीक्षार्थी सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ¨सह से उनके आवास पर मिले। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वहीं रविवार को अंबेडकरनगर निवासी अभ्यर्थी पंकज वर्मा ने लखनऊ में विधानसभा के पास एक पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे हड़कंप मच गया था।
सोमवार को लखनऊ में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने जीपीओ पार्क में प्रदर्शन कर विधानसभा मार्ग जाम करने का प्रयास किया। तो पुलिस सभी को पकड़कर पुलिस लाइन ले गई, जहां से उन्हें शाम को छोड़ा गया। वहीं गाजियाबाद के भाजपा जिलाध्यक्ष नंद किशोर गुर्जर के नेतृत्व में अभ्यर्थी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ¨सह से मिलने उनके दिल्ली आवास पहुंचे। उन्होंने गृह मंत्री को बताया कि कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया है, जबकि ज्यादा अंक पाने वाले को फेल कर दिया गया है। युवकों ने मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग रखी। जिस पर उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ में युवकों ने जमकर बवाल किया। फतेहगढ़ चौराहा व कलेक्ट्रेट के सामने जाम लगाया। पुलिस कार्यालय में घुसने से रोकने का विरोध करने पर पुलिस से झड़प हुई। बाद में पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ा। उन्नाव में सैकड़ों अभ्यर्थियों ने शहर का मुख्य मार्ग जामकर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम सदर व सीओ बीघापुर ने जाम खुलवाया। हरदोई में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पुलिस भर्ती में धांधली का आरोप लगाते हुए परिणाम रोकने की मांग की। कानपुर देहात के पुखरायां में पुलिस भर्ती में प्रदेश सरकार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सड़क जाम कर दी।
बुलंदशहर में युवाओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया। कलक्ट्रेट में युवाओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसी तरह आगरा, मथुरा, मैनपुरी और एटा में अभ्यर्थियों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। मथुरा में प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी सपाइयों से भिड़ गए।
इलाहाबाद में चंद्रशेखर आजाद पार्क और इलाहाबाद विश्वविद्यालय यूनियन हाल के बाहर हुई सभाओं में अभ्यार्थियों ने चक्काजाम कर नारेबाजी की। जुलूस निकालने की कोशिश कर करीब 40 अभ्यर्थियों को पुलिस ने शांति भंग और धारा 144 के उल्लंघन में गिरफ्तार कर लिया।
------------------
सदन में उठेगा पुलिस भर्ती घोटाला
राब्यू, लखनऊ : पुलिस भर्ती विवाद मंगलवार को विधानसभा में गर्माएगा। सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष लाखों युवाओं के गुस्से को देखते हुए सदन में भर्ती प्रकरण को उठाकर उच्चस्तरीय जांच कराने का दबाव बनाएगा।
भाजपा विधानमंडल दल नेता सुरेश खन्ना का आरोप है सपा सरकार लाखों नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। पुलिस सिपाही के 41610 पदों के लिए 21 लाख से अधिक नौजवानों ने आवेदन करते समय सोचा न होगा कि उनके साथ इस तरह से छल किया जाएगा। प्रदेश भर का युवाओं सड़कों पर उतरने को मजबूर है। दारोगा भर्ती में भी कमोबेश वहीं समाजवादी दांव चलकर सरकार ने वास्तविक हकदारों के सपनों का चकनाचूर किया। भाजपा सदन में मजबूती से इस मुद्दे का उठाते हुए युवाओं के हक की लड़ाई लड़ेगी। रालोद के दलनेता दलवीर सिंह ने कहा लाखों युवाओं के भविष्य से घिनौना खिलवाड़ समाजवादी शासन में हमेशा होता रहा है। यदि अखिलेश सरकार के इरादे नेक है तो भर्ती प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सकें। सदन में युवाओं की लड़ाई पूरी शिद्दत से लड़ी जाएगी।
--------------------
पुलिस भर्ती-रालोद का धरना कल
राब्यू, लखनऊ : पुलिस भर्ती में अनियमितताओं का विरोध करने को राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता 25 मार्च को धरना देंगे। प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि पदाधिकारी जीपीओ स्थित गाधी प्रतिमा पर पुलिस भर्ती की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं धांधली करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना देंगेl

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts