Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जीतेन्द्र सिंह सेंगर की कलम से : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

“५ अप्रैल रविवार लखनऊ में प्रदेश स्तरीय मीटिंग – बारादरी पार्क में सुबह १० बजे से “
टीईटी-२०११ पास जाने-अनजाने समस्त साथियों जैसा कि आप सभी संभवतः जानते होंगे कि २२ अप्रैल से सुप्रीम-कोर्ट में टीईटी २०११ प्राथमिक शिक्षक भर्ती की फाइनल बेहेस प्रारंभ होनी है | सभी के मन में इस समय प्रमुखतः तीन प्रश्न दिन-रात चैन-ए-सुकून से सोने नहीं दे रहे हैं |

पहला प्रश्न कि फर्जी वाले बाहर होंगे की नहीं , अगर बाहर नहीं होंगे तो मेरिट कितने अंक नीचे आएगी और अगर फर्जी वाले बाहर होंगे तो मेरिट कितने अंक नीचे आएगी ? दूसरा प्रश्न ये है कि यह भर्ती ७२८२५ पदों पर ही समाप्त होगी या इससे आगे भी बढ़ेगी अर्थात टीईटी-२०११ पास समस्त अभ्यर्थियों के लिए उत्तर-प्रदेश में खाली पड़े प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति का रास्ता कैसे खुलेगा और खुलेगा भी कि नहीं ? और तीसरा प्रश्न यह है कि शिक्षामित्र , टीईटी-२०११ पास हम सब अभ्यर्थियों के लिए समस्या उत्पन्न करेंगे तो किस स्तर तक करेंगे और अगर सच में बाधा या समस्या उत्पान कर रहे हैं या करेंगे तो हम लोगों द्वारा इस समस्या का समाधान किस तरह किया जा रहा है या किया जा सकता है या किया जाएगा ? इन तीनो प्रश्नों यानी समस्याओं पर संभावित समाधान के लिए हमने या हमारी टीम ने २५ फ़रवरी के सुप्रीम-कोर्ट के फैसले के बाद से जो कार्य किये हैं और कर रहे हैं या आगे करने वाले हैं इन सभी बातों एवं कार्यों को आप सब लोगों के साथ एक समय एवं एक स्थान पर साझा करने के उद्देश्य से ५ अप्रैल २०१५ दिन रविवार को लखनऊ के बारादरी पार्क में (निकट: केसर बाघ) में १० बजे प्रदेश स्तरीय मीटिंग आयोजित की जा रही है | यह मीटिंग ५ अप्रैल को ही क्यूँ , इसका जवाब हम फेस to फेस देंगे इसके बाद फेसबुक पर देंगे | सभी साथी ५ अप्रैल को होने वाली प्रदेश स्तरीय मीटिंग को जोरदार ढंग से प्रचलित एवं प्रसारित करें ताकि अधिक से अधिक टीईटी अभ्यर्थियों तक मीटिंग की सूचना पहुंचे और सभी अभ्यर्थी ५ अप्रैल की मीटिंग में पहुंचकर हम लोगों द्वारा किये गए कार्यों और आगामी किये जाने वाले कार्यों को जानकर सभी टीईटी अभ्यर्थी स्वयम के भविष्य के लिए एक साथ खड़े होकर किये गए कार्यों एवं किये जाने वाले आगामी कार्यों को सार्थक परिणाम में बदलने के लिए मिलकर एक साथ कदम बढाने के लिए तैयार हो | आगे यही कहूँगा –
गर सच्चा है तू और सच है साथ तेरे बस साथ चलते जाना-चलते जाना |
एक-एक लम्हा जुड़ वक्त बन जाता है ,
एक-एक पग चल मीलों सफर्सफ़र तय हो जाता है ,
कृष्ण कहें गीता में
कर्म , कर्म , कर्म सार्थक कर्म परिणाम बन जाता है |
नोट : मैंने (हिमाँशु राणा) ने परमादेश के लिए सर्वोच्च न्यायालय में रिट डाल दी है जिसके बारे में दुर्गेश आपको बता चूका है , उसका डायरी नंबर है १००४८/२०१५ | इस विषय में और फीस वापसी के विषय में आपको विस्तार से बाद में बताऊंगा , अभी व्यस्त हैं और थोडा काम ज्यादा है परन्तु जल्दी ही दोनों मुद्दों पर लीगल राय बताऊंगा बस परमादेश के लिए इतना कहूँगा कि हाई-कोर्ट की एकल बेंच से सर्वोच्च न्यायालय की स्पेशल बेंच तक कभी भी सरकार से रिक्तियों का ब्यौरा नहीं माँगा गया था जो कि हमारे अधिवक्ता सिन्हा साहब ने २५ के आदेश में करवाया है और ये हम जानते हैं कि रिक्तियां हैं इनके पास जो ये अपने दामादों के लिए संजोये रखे हुए हैं , उन्ही रिक्तियों को प्राप्त करने के लिए पहली बार किसी टीईटी-२०११ के अभ्यर्थी ने डिमांड की है और इस पर कार्य करना अब बहुत जरुरी है |
धन्यवाद
बाकी के लिए आप संपर्क करिए -
जीतेन्द्र सिंह सेंगर ९८३८०३२७३५


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts