Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी में 10वीं पास की भर्ती, 20,000 रुपए सैलरी

18 से 32 वर्ष तक के युवाओं के लिए है मौका
इंडियन ऑर्डनेंस फैक्टरी, कानपुर ने विभिन्न पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी की गई कुल रिक्तियों में ब्लैक स्मिथ के 5 पद, इलेक्ट्रिशियन के 10 पद, परीक्षक के 25 पद, फीटर जनरल के 20 पद, मशीनिस्ट के 25 पद और टर्नर के 15 पद शामिल हैं। इन पदों पर शैक्षिक योग्यता के तहत आवेदक के पास मैट्रिकुलेशन (10वीं पास)और संबंधित ट्रेड में एनसीटीवीटी द्वारा जारी ‌किया गया एनएसी / एनटीसी सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।


विज्ञापित पदों पर न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित ‌की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को निर्धारित नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु सीमा के गणना 1 मई, 2015 से की जाएगी। वेतनमान के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को 5,200 - 20,200 रुपये तथा ग्रेड पे 1,800 रुपये दी जाएगी।
इच्छुक आवेदन ऑनलाइन करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन दो चरणों में पूरा करना होगा। आवेदन करने के इच्छुक आवेदक पहले चरण में फैक्टरी की वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें। दूसरे चरण में ऑनलाइन जमा किए गए आवेदन का प्रिंटआउट लेकर उसके साथ विज्ञापित समस्त दस्तावेजों की प्रति संलग्न कर आवेदन पत्र में वर्णित पते पर भेजें।
इन पदों पर आवेदन शुल्क के तौर पर 50 रुपये इंडियन पोस्टल ऑर्डर के रूप में जमा करने होंगे। महिलाओं समेत आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए शुल्क का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अंतिम चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक फैक्टरी की वेबसाइट http:// fieldgunindia.go v.in/ पर लॉग ऑन करें।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts