Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रशिक्षुओं ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों के समायोजन को लेकर फूटा प्रशिक्षुओं का गुस्सा
मंझनपुर। प्राइमरी स्कूलों में सहायक शिक्षक पद पर शिक्षामित्रों केसमायोजन पर बीटीसी शिक्षुओं का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशिक्षु सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन करते हुए प्रशिक्षुओं ने मंझनपुर चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया। सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए बीटीसी प्रशिक्षुओं ने प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी भी दी।
बता दें कि इस समय प्राथमिक स्कूलों के शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की प्रक्रिया शुरू है। दूरस्थ शिक्षाविधि से प्रशिक्षण लेने वाले इन शिक्षामित्रों को जल्द ही शिक्षक बना दिया जाएगा। सरकार के इस फैसले से बीटीसी प्रशिक्षुओं में आक्रोश है। इसे प्रदेश सरकार की वोट बैंक की मनमानी करार देते हुए प्रशिक्षु विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रविवार को जिला मुख्यालय में जुटे बीटीसी प्रशिक्षुओं ने सड़कपर उतरकर हुंकार भरी।सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशिक्षुओं ने मंझनपुर चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका। साथ ही प्रशिक्षुओं ने बैठक करके सरकार के समायोजन वाले फैसले को अवैध बताते हुए इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई का ऐलान किया। प्रशिक्षुओं का कहना है कि बीटीसी का प्रशिक्षण लेकर हजारों युवक-युवतियां भटक रही हैं। उन्हें अध्यापक पद पर नियुक्ति नहीं दी जा रही है। जबकि सरकार शिक्षामित्रों कोअध्यापक बनाने पर तुली है। जल्द ही समायोजन बंद नही करने पर प्रशिक्षुओंने प्रदेश भर में जोरदार आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी।इस मौके पर जगजीत सिंह, शैलेंद्र यादव,रामू सिंह, विक्की, भार्गव यादव, दिलीपकुमार शर्मा, रोहित सिंह, शैलेंद्र मिश्र, विनोद तिवारी, राहुल सिंह, अखिलेश नारायण, मोहम्मद रजी आदि मौजूद रहे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

Random Posts