Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकारी स्कूलों में होगा बुक बैंक :

सरकारी स्कूलों में होगा बुक बैंक
Sun 05-Apr-2015 07:01:54 (GMT)
मेरठ - बेसिक एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है महत्वपूर्ण कदम
- सिलेबस की किताबों के अतिरिक्त अन्य प्रेरणादायक किताबें भी मिलेंगी
सरकारी स्कूलों में बुक बैंक के जरिए स्टूडेंट्स को अब बड़ी मदद मिलने वाली है. बेसिक एजुकेशन डायरेक्टर और शासन ने इस संबध में विर्मश किया है. जल्द ही बेसिक स्कूलों में बुक बैंक खोलने की तैयारी की जा रही है. बुक बैंक में न केवल सिलेबस को शामिल किया गया है, बल्कि अन्य एजुकेशनल बुक्स को भी शामिल किया जा रहा है.
होंगी शैक्षिक किताबें भी शामिल
बुक बैंक में न केवल सिलेबस की बुक्स को शामिल किया जाएगा, बल्कि शैक्षिक किताबें, जिनसे बच्चों को कुछ न कुछ सीखने की पे्ररणा मिले, उन बुक्स को भी शामिल करने की तैयारी है. इसके साथ ही बच्चों के लिए रोचकता से भरपूर और प्रेरित करने वाली किताबें भी शामिल करने की तैयारी है. इसी सत्र में यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने की सख्त हिदायतें भी दी गई हैं.
पब्लिक सपोर्ट से होगा सफल प्लान
सरकारी स्कूलों में बनाए जाने वाले बुक बैंक को स्कूलों को अपने अनुसार लाइब्रेरी का शक्ल देना होगा. हर साल स्कूल में पास होने वाले बच्चों को अपनी पुरानी बुक्स जमा करनी होगी. साथ ही स्कूलों को अपने स्तर से ओपन डोनेशन कैंपेन चलाना होगा. साथ ही लोगों को बताया जाएगा कि अगर किसी के घर में कोई ऐसी शिक्षाप्रद किताब या फिर कॉमिक्स है जो घर में यूं ही रखी हुई है और बच्चों के काम आ सकती है. तो उस बुक को भी वह बुक बैंक में जमा कर सकते हैं. इनमें कॉमिक्स, शैक्षिक पुस्तकें और महानविभूतियों की कहानियों को भी शामिल किया जा सकता है.
विदेशी की नीति से मिली है प्रेरणा
सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग को यह प्रेरणा अमेरिका की नीति से ही मिली है. अमेरिका में हर स्कूल में यह नियम बनाया हुआ है, जिसके तहत बच्चों के एक क्लास पास करने पर उसकी बुक्स रख ली जाती है. नए स्टूडेंट्स को वही किताबें पढ़ने के लिए दे दी जाती है. शिक्षा विभाग ने ऐसा माना है कि ठीक इसी तरह से अगर हमारे यूपी में भी चलता रहा तो आने वाले दो साल में हर बच्चे के हाथ में बुक्स होंगी. शासन को भी बुक्स प्रिंट कराना का ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा. वहीं इस तरह से बच्चों को विभिन्न तरह की बुक्स पढ़ने को भी मिला करेंगी, जो एजुकेशन लेवल को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगी.
अभी इस विषय पर चर्चा चल रही है. सरकारी स्कूलों में बुक्स बैंक बनाने की यह योजना काफी लाभ देने वाली है. योजना के तहत बच्चों को आराम से सिलेबस बुक मिलेगी. इसके साथ ही अनेक तरह की शिक्षाप्रद किताबों को भी पढ़ने का खास मौका मिलेगा.
दिनेश बाबू शर्मा, बेसिक एजुकेशन डायरेक्टर
अभी फिलहाल इस संबंध में लिखित रूप से आदेश नहीं आए हैं, ऐसा सुनने में आया है. जैसे ही आदेश आते हैं सभी स्कूलों को सूचित किया जाएगा.
जीवेंद्र सिंह ऐरी, बेसिक शिक्षा विभाग


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल

latest updates

latest updates

Random Posts