Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जॉइन करने वालों के 25 तक मांगे गए प्रमाण पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 31 तक हो जाएगी पूरी
फर्जी नियुक्ति पाने वालों का जिलेवार ब्यौरा तलब, जॉइन करने वालों के 25 तक मांगे गए प्रमाण पत्र
लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 31 मई तक हरहाल में पूरी कर ली जाएगी। प्रदेशभर में अब तक 56,152 अभ्यर्थियों ने बतौर प्रशिक्षु शिक्षक जॉइन कर लिया है। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने जिलेवार अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अब तक जॉइन करने वालों के प्रमाण पत्र 25 मई तक उपलब्ध करा दिए जाएं, जिससे उनका ब्यौरा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ऑनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नियुक्ति पाने वालों की सूची 31 मई तक उपलब्ध कराई जाए और यह बताया जाए कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। वह सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों व डायट प्राचार्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे।
सचिव बेसिक शिक्षा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नियुक्ति पत्र पाने वालों को लेकर सख्त है। इसलिए जांच कर यह बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कितनों ने नियुक्ति पाई और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। किसी जिले में यदि कोई व्यक्ति फर्जी नियुक्ति नहीं पाया है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी इसका शपथ पत्र देंगे। इसके बाद यदि जांच में कोई फर्जी मिला तो संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने जिलेवार आरक्षित वर्ग के रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया है। इनके बारे में सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए इसे भरने के संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त किया जाएगा।
56,152 ने अब तक किया जॉइन
आगरा 89, मैनपुरी 86, मथुरा 12, फीरोजाबाद 40, अलीगढ़ 87, हाथरस 254, कासगंज 602, एटा 628, बरेली 863, बदायूं 1360, पीलीभीत 1084, शाहजहांपुर 2509, मुरादाबाद 673, हरदोई 2339, संभल 624, रामपुर 656, बिजनौर 162, अमरोहा 145, कानपुर नगर 11, कानपुर देहात 30, फर्रुखाबाद 357, इटावा 401, औरैया 11, कन्नौज 376, मेरठ 8, बुलंदशहर 168, गाजियाबाद 12, हापुड़ 12, गौतमबुद्धनगर 11, बागपत 84, सहारनपुर 704, मुजफ्फरनगर 127, शामली 115, लखनऊ 12, सीतापुर 4507, लखीमपुर खीरी 4112, उन्नाव 641, रायबरेली 625, इलाहाबाद 1215, प्रतापगढ़ 352, फतेहपुर 12, कौशांबी 794, झांसी 48, जालौन 321, ललितपुर 730, वाराणसी 80, गाजीपुर 1783, जौनपुर 1120, चंदौली 1021, मिर्जापुर 1055, भदोही 576, सोनभद्र 934, आजमगढ़ 1148, बलिया 12, मऊ 160, गोरखपुर 493, देवरिया 715, कुशीनगर 3084, महराजगंज 1649, बस्ती 220, संतकबीरनगर 517, सिद्धार्थनगर 1848, फैजाबाद 211, सुल्तानपुर 960, अमेठी 8, बाराबंकी 317, अंबेडकरनगर 314, गोंडा 2779, बलरामपुर 1405, बहराइच 2723, श्रावस्ती 605, हमीरपुर 233, चित्रकूट 196, बांदा 658 व महोबा 615
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates

Random Posts