Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई Updates , 6 जुलाई listed : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई करीब 20 मिनट तक चला । जिसमे सबसे पहले वेंकट रमणी ने अपना स्टेटस रिपोर्ट सबमिट किये की अब तक हम 52000 लोगों को नियुक्ति पत्र दे चुके हैं। जिसपे टेट मोर्चा के वकील शारदा देवी जी तुरंत फर्ज़ीवाड़े और धांधली का आरोप लगाते हुये दीपक सर के सामने 20000लोगों के फर्ज़ीवाड़े में शामिल होने का रिपोर्ट सबमिट कर दीं। जिससे जज साहब ने तुरंत इस बात को स्वीकार किये की आप इस फर्ज़ीवाड़े पे अब तक क्या किये श्री मान वेंकट रमणी जी।
उसके बाद वेंकट रमणी जी को आदेश दिए की सभी फर्ज़ीवाड़े में लिप्त कैंडिडेट्स को आउट करे और फ्रेश अब तक जो फ़र्ज़ी में लिप्त नहीं है उनकी सूची टेट के वेबसाइट पे डाला जाय। जिसपे वेंकट रमणी जी ने कहा कि सर हमारी पूरी सीट भरी नहीं है हमे 5% का छूट चाहिये SC/ST पे जिसे हमारे सीनियर अधिवक्ता राकेश द्विवेदी जी ने जज साहब जी से मना करवा दिये की अभी तक फाइनल ज्ज्डमेन्ट नहीं पास हुआ है जिससे इनको छूट न दिया जाय। राकेश द्विवेदी जी की बात सुन के तब जज साहब ने सभी पार्टियों को सुनने के लिये 6 जुलाई को डेट फिक्स करने एवं फाइनल आदेश देने पे मोहर लागए। अगर किसी कारणवश 6 को फाइनल जजमेंट नहीं आता तो 13 जुलाई को फाइनल आदेश देने पे भी मोहर लागए। और ये अंतरिम नियुक्ति फाइनल आदेश के फैसले पे निर्भर है जिसपे जज साहब स्पष्ट शब्दों में बोले कि this appointment shall be granted interim relief not for final judgment... without final judgment the selection prcoess may b changes on behlaf of CA (4347-4375)
दोस्तों परेशान मत हों आप जीत से कुछ कदम दूर हैं।
जज साहब ने कहा है कि ये नियुक्ति अंतिम आदेश पे निर्भर है और सभी पार्टी को सुनने के बाद ही फाइनल जजमेंट होगा list the matter on 6 th july...ये वाक्य दीपक सर ने कहा है अपने आर्डर को लिखते वक्त।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts