Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब नहीं मिलेगा दलिया, कढ़ी-चावल और खीर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मैनपुरी : एक जुलाई से सभी परिषदीय और जूनियर स्कूलों में मिड-डे मील की पूरी व्यवस्था बदल जाएगी। नए मैन्यू के अनुसार अब बच्चों को खाने में दलिया, कढ़ी-चावल और खीर का स्वाद नसीब नहीं होगा। कढ़ी-चावल की जगह कोफ्ता-चावल नौनिहालों की भूख मिटाने का काम करेंगे।
रही बात सेहत की, तो उसके लिए 200 मिलीलीटर उबले हुए दूध का इंतजाम कराया जाएगा। मगर, यह दूध किस बजट से स्कूलों में उपलब्ध होगा, शासनादेश में इसका जिक्र न होने से प्रधानाध्यापक परेशान हैं।
एक जुलाई से स्कूल खुलने हैं। नए शिक्षा सत्र में शासन ने पूरी तरह से नई व्यवस्थाएं कराने को कहा है। तमाम व्यवस्थाओं के बीच मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था में भी बदलाव कर दिया गया है। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को कुपोषण से दूर रखने के लिए मिड-डे मील में पौष्टिक आहार को शामिल किया गया है। इसके लिए मध्यान्ह भोजन योजना के साप्ताहिक मैन्यू में भी बदलाव किया गया है।
पुराने मैन्यू में शामिल दलिया को खत्म कर दिया गया है। सप्ताह में सोमवार और बृहस्पतिवार को बच्चों को दलिया खिलाया जाता था। अब सोमवार को रोटी-सब्जी (जिसमें सोयाबीन अथवा दाल की बड़ी शामिल होगी) परोसी जाएगी। मंगलवार को चावल-सब्जी युक्त दाल अथवा चावल सांभर शामिल रहेगा।
बुधवार का मैन्यू पूरी तरह से बदल दिया गया है। पहले बच्चों को बुधवार को कढ़ी-चावल और खीर खिलाई जाती थी। लेकिन, अब इसकी जगह कोफ्ता-चावल खिलाया जाएगा। रही बात खीर की तो उसके स्थान पर उबला हुआ दूध पिलाकर बच्चों की सेहत बनाने की तैयारी है। गुरूवार को रोटी-सब्जी युक्त दाल, शुक्रवार को सोयाबीन की बड़ी के साथ तहरी और शनिवार को सोयाबीन की सब्जी के साथ चावल परोसा जाएगा।
कहां से आएगा दूध, शासनादेश में जिक्र नहीं
शासन ने इस बार परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सप्ताह में एक दिन बुधवार को 200 मिलीलीटर दूध देने को कहा है। जिले में 1632 प्राथमिक स्कूल तथा 662 जूनियर स्कूल हैं। इनमें 1.70 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। अब इन सभी बच्चों के लिए प्रत्येक बुधवार को 200 मिलीलीटर उबला हुआ दूध कहां से दिया जाएगा, शासनादेश में इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है। शिक्षाधिकारी और प्रधानाध्यापक इस बात से परेशान हैं कि इतने बच्चों के लिए दूध की आपूर्ति आखिर कहां से कराई जाएगी। सचिव बेसिक शिक्षा एचएल गुप्ता ने एक जुलाई से सभी स्कूलों में मिड-डे मील के तहत इंतजाम कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि पांच अगस्त को स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा किसी भी स्कूल में पहुंचकर परिषदीय स्कूलों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण भी किया जाना है। मुख्यमंत्री के निरीक्षण को देखते हुए उन्होंने सभी स्कूलों में सारे मानक पूर्ण कराने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।
अधिकारी कहिन
'मिड-डे मील में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी। नए परवर्तित मैन्यू के अनुसार ही स्कूलों में खाना परोसा जाएगा। इसके लिए सभी रसोइयों को भी निर्देश दे दिए गए हैं। जहां भी लापरवाही की शिकायत मिलेगी, वहां कार्रवाई कराई जाएगी।
भारती शाक्य, एबीएसए, मैनपुरी।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates

Random Posts