Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

27 July की सुनवाई का सारांश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1)TET2011 पर अब कभी कोई संकट नहीं आएगा।
SC ने TET 2011 के परीक्षा को साफ़ सुथरा माना।
अब इस पर किसी ने उंगली उठाई तो यह कोर्ट की अवमानन होगी।
2) सरकार को 72825 पदों की पूरी भर्ती कर के 2 नवम्बर को कोर्ट में हलफनामा जमा करने का आदेश।
अर्थात TET मेरिट पर अभी भी SC अडिग।

भर्ती पूरी करने का आदेश का अर्थ ही हुआ अब अपनी जॉब भी सुरक्षित है।
3) SM मामले को SC ने अपनी निगरानी में HC भेजा है वहाँ ALLAHABAD HC की मनमानी अब नहीं चलेगी।
स्टे को बरक़रार रखते हुए HC भेजने का अर्थ यही है कि अभी SC इस मामले से खुद को अलग नहीं कर रही है।
HC में केस भेजना संवैधानिक बाध्यता है क्योंकि सभी को HC में पहले न्याय पाने का अधिकार है उसके बाद ही SC जाने की प्रक्रिया है लेकिन यह भी अपने आप में अभूतपूर्व है कि SC ने अपने स्टे के आदेश के साथ केस को HC भेजा है।
अब स्टे कौन हटाएगा यह देखना दिलचस्प होगा।
हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच अब सही और जल्दी फैसला देगी ।
4) हमारे मामले को शिक्षा मित्र केस को हाई कोर्ट भेजकर उनसे अलग तो कर दिया गया है।
लेकिन सुप्रीम कोर्ट में केस जुड़ा रहेगा जिस पर 2 नवंबर को सुनवाई होगी ।
इसलिये सरकार का ध्यान उनको बचाने में में अधिक व्यस्त रहेगा और हमारे ऊपर बेवजह का लग रहा इल्जाम भी अब समाप्त होगा।
5) 5 अगस्त तक सरकार को कोर्ट में 72,825 भर्ती की प्रगति रिपोर्ट लगानी है ,
साथ ही आरक्षित वर्ग के लिए टेट मेरिट 90 से नीचे गिराने की मांग को कोर्ट ने ख़ारिज करते हुए कहा की शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझोता नहीं हो सकता है ,
2 नवंबर की तारीख से हमें डरने की अब जरूरत नहीं 72825 पदों की भर्ती पूरी हो जाने के बाद यह केस समाप्त हो जायेगा
और साथ ही साथ भविष्य में सहायक अध्यापक पदों की भर्ती कैसे हो इसका भी ब्लू प्रिंट तैयार हो जायेगा।
सब कुछ ठीक है तनाव और भय को ख़त्म कीजिये ।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates

Random Posts