संजय सिन्हा (सचिव, बेसिक शिक्षा
परिषद, इलाहाबाद) ने अपने पत्रांक-बे.शि.प./8344-8440/2015-16
दिनांक-26-08-2015 के माध्यम से प्रदेश के समस्त बीएसए को ये आदेश दिया है
कि सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को उनके प्रशिक्षण वाले मूल विद्यालय मे भेजा
जाये, जहाँ पर प्रशिक्षु शिक्षक अग्रिम आदेशों तक शिक्षण कार्य करेंगे।
जैसा कि मेरे द्वारा भर्ती प्रारंभ होने से अब तक पहले भी बताया गया है कि आप सब अप्रशिक्षित शिक्षक (untrained teachers) के रूप मे नियुक्त हुए हो, सिर्फ प्रशिक्षु नहीं हो। untrained teachers को सीधे पोष्टिंग दी जाती है फिर सेवारत प्रशिक्षण पूरा करा कर परीक्षा पास होने पर प्रशिक्षित शिक्षक (सहायक अध्यापक) के रूप मे स्थाई नियुक्ति कर दी जाती है। इस प्रक्रिया मे 6 माह से 2-3 साल भी लग जाते है। तब तक untrained teachers के रूप मे पढ़ाते रहना होता है और तब तक untrained teachers का वेतन 7300/ माह मिलता रहेगा।
अतः क्रियात्मक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा होने व परीक्षा होने के बाद आप सब को जल्द ही बीएसए का आदेश आते ही खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षण कार्य हेतु पुनः विद्यालय भेजा जायेगा।
हालाँकि 72825 भर्ती की प्रक्रिया अब तीब्र गति से गतिमान है। जिनका निर्धारित क्रियात्मक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा हो गया है उनकी परीक्षा भी हो चुकी है। शीघ्र ही परीक्षा परिणाम घोषित कर स्थाई नियुक्ति भी दे दी जायेगी। बाकी बचे प्रशिक्षुओं का भी प्रशिक्षण पूरा होते ही यही प्रक्रिया अपनाई जायेगी।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
जैसा कि मेरे द्वारा भर्ती प्रारंभ होने से अब तक पहले भी बताया गया है कि आप सब अप्रशिक्षित शिक्षक (untrained teachers) के रूप मे नियुक्त हुए हो, सिर्फ प्रशिक्षु नहीं हो। untrained teachers को सीधे पोष्टिंग दी जाती है फिर सेवारत प्रशिक्षण पूरा करा कर परीक्षा पास होने पर प्रशिक्षित शिक्षक (सहायक अध्यापक) के रूप मे स्थाई नियुक्ति कर दी जाती है। इस प्रक्रिया मे 6 माह से 2-3 साल भी लग जाते है। तब तक untrained teachers के रूप मे पढ़ाते रहना होता है और तब तक untrained teachers का वेतन 7300/ माह मिलता रहेगा।
अतः क्रियात्मक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा होने व परीक्षा होने के बाद आप सब को जल्द ही बीएसए का आदेश आते ही खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षण कार्य हेतु पुनः विद्यालय भेजा जायेगा।
हालाँकि 72825 भर्ती की प्रक्रिया अब तीब्र गति से गतिमान है। जिनका निर्धारित क्रियात्मक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण पूरा हो गया है उनकी परीक्षा भी हो चुकी है। शीघ्र ही परीक्षा परिणाम घोषित कर स्थाई नियुक्ति भी दे दी जायेगी। बाकी बचे प्रशिक्षुओं का भी प्रशिक्षण पूरा होते ही यही प्रक्रिया अपनाई जायेगी।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening
0 تعليقات