Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समायोजन कैसे बना जंग का मैदान : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates

बडा ही रोचक इमोशनल से भरा हुआ मुद्दा बना मेरे पंख तो आसमान मे उडने को बेताब थे। काउसलिग के बाद हम जीवन का सुखदसपल महसूस कर रहे थे । इतिहास के साथ जनपद गोन्डा के सभी साथी जानते है मैने औरसकुछ साथियो ने इसको पूरा करने के लिये अपना सर्वस्व झोक दिया । प्रचन्ड गर्मी इसे रोकने से हार गई सब कुछ उत्साह मे तुच्छ लगने लगा । न पैसा रूकावट बना न मित्रों का कारवा ।
आगे ऐसे बढे कि नियुक्ति पत्र मिल जायेगा प्रदेश के भारी नेता जी के निर्देशन मे आगे मंजिल की ओर बढ रहे थे।
इसके बाद ईलाहाबाद की दो बार यात्रा हूई सब सकारात्मक रहा । माननीय सचिव जी ने फलित पदों पर ब्योरा की अनुमति पर समायोजन की अनुमति प्रदान की ।
अब सब कुछ ठीक चल रहा था इतने मे गोन्डा मे ७२८ पद आ गये । अब बाकी की ब्यवस्था मे हम सब अपने अगुआ की अगुवाई मे डायट मे बैठे थे
तभी समय ३.३८सायं को स्टे न्यूज आ गई । सब किया धरा पानी हूआ पंख को कतरने मे देर ध हुई निर्दोष होकर बलि चढ गई ऐसा लगा क्या छूट गया आगे अधेरा छा गया
पता नहीं किस जन्म की बददुआ ने अपने को मूर्त रूप मे बदल दिया ।
क्या कहू भाई इसका जबाब नहीं दे सकता हम कैसे डायट से गोन्डा और गोन्डा से घर आये जब घर पर बताया तो भोजन बना लेकिन भूख ने अपना स्थान छोड दिया मित्रों के फोन पर क्या बताउ सब परे है गया
अब फिर दिन तो आते जाते है लेकिन हम अपने भविष्य को कोसते है दर्द का दानव रोज क्षण क्षण मार रहा है ।
कभी टेट का कभी कोर्ट से कभी स्टे हटेगा सभी प्रश्नो ने परेशान कर रखा है ।
भला होगा या नहीं
फिर सुप्रीम कोर्ट जाने की योजना बनी स्वयं के रिस्क पर सहयोग मिला लेकिन अगुआ नेहमे धोखा फिर दिया किस्मत ने पलटी ली
विद्यालय तो जाता हू नहोश है न जोश
इमानदारी का इनाम ऐसा मिलेगा कभी सोचा नहीं था
बुरा समय मे समझाने वाले लडने वाले गाली देने वाले भी मिलते है ।
सब सुनता हू अब भी मै सब जानकर चुप हूँ ।
समय सबसे बडा परीक्षक है ले रहा है ।
इसलिये साथियों आप के साथ ऐसा नहो कुछ करते रहो सब बचा रहे
इसमे मेरी गलती क्या है
साथियों मैने कोर्ट परजो रूपया लियावापस कर दिया है
सिकवा न शिकायत
बस
सही
समय
का
इन्तजार
है
प्रतिदिन इन्तजार है उस दिन जब हम फिर मुस्करायेगे ।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts