Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अजय ठाकुर टेट संघर्ष मोर्चा 2011 , स्मृति इरानी चर्चा updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हमारी आर टी ई एक्ट विष्ट टीम ने लगातार सभी  बीएड टेट के लिए काम किये हैं ।इसी क्रम में कल बुलन्द शहर के सांसद माननीय भोला सिंह जी को हमारे बुलंद शहर के जिला प्रतिनिधि श्री राम वीर शर्मा जी द्वारा लगातार दबाब के परिणाम स्वरुप कल स्वयं सांसद जी साथ में हमारी टीम को लेकर गए और माननीय केंदीय मंत्री मानव संसाधन श्री मती स्मृति इरानी जी से 28 मिनट टीम की कोर कमेटी से विस्तार से हर मुद्दे पर चर्चा हुई और लम्बी बात चित का सकारात्मक परिणाम आया 
हमारी टीम लगातार 5 दिन से देहली में डेरा डाले हुए हैं भूंखे प्यासे
क्या आप लोगो को कोई चिंता नहीं होनी चाहिए की टीम की मदद करें।
जिससे टीम वांछित परिणाम आपके सामने लाये
सुनने में आ रहा है की कुछ लोग आप लोगो से केस के नाम पर पैसा मांग रहे हैं जबकि उन पेसो को केवल नेता गिरी में खर्च किया जा रहा है और टोपी वितरण कार्यक्रम चल रहा है और आप लोगो को टोपी पहनाई जा रही है।और केस के टाइम पर आपके सामने भागने या केस छोड़ने का बहाना बना कर भया दोहन करते हैं
आप सभी से कहना चाहता हूँ
काम किया है उसका परिणाम आपके सामने आता है ।
वैज्ञानिक लेब में काम करता है तब उसका परिणाम आप टी वी और अखबारों में दिखता है
कल की मीटिंग का अपडेट पूरी बात चीत का व्योरा शाम की पोस्ट में होगा
मीटिंग में मनोज शामली उपाध्यक्ष अमित कोशिक लीगल हेड बिलाल अहमद रामवीर शर्मा जीतेन्द्र सिरोही मनोज मुजफ्फर नगर सुनील पवार इत्यादि लोगों ने कल शास्त्री भवन तृतीय तल पर उनके मंत्रालय में मुलाक़ात की 
आप सभी के काम में लगे हैं
आज भी टीम देहली में हैं और आपके लिए लगातार गंभीर होकर काम कर रही है
आपसे निवेदन है
आप टीम को सहयोग करें
काव्य शर्मा जी के खाते में सहयोग करिये 200 और 300 रूपये तक सहयोग करें।
आपका दिन मंगलमय हो
आपका 
अजय ठाकुर
संरक्षक
टेट संघर्ष मोर्चा 2011
आर टी ई एक्ट विस्ट टीम
30/09/2015
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts