Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नौकरी की बनी राह, 21 को मिलेगा नियुक्तिपत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा के जूनियर हाईस्कूल में गणित, विज्ञान का शिक्षक बनने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भरोसा जागा है। 21 सितंबर को जिले के 481 शिक्षकों को नियुक्तिपत्र जारी करने की तैयारी में जहां विभाग लगा है, वहीं अभ्यर्थी अपने कागजात जमा कर रहे हैं।
जूनियर हाईस्कूल में शासन के आदेश पर गणित और विज्ञान की प्रक्रिया कई माहों से चल रही थी। तभी मामला कोर्ट में चला गया। विभाग ने भी इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया। दो दिन पूर्व कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 21 सितंबर तक नियुक्ति पत्र बांटे जाने का आदेश दिया। इसी आदेश की भरपाई में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में आवेदकों की भीड़ लगी रही। सुबह पहर से पहुंचे आवेदकों ने विभाग को अपने शैक्षिक मूल अभिलेखों की जांच कराई फिर अभिलेखों को बंद लिफाफे में सौंप दिया। इस मशक्कत में आवेदकों को खासा समय लगाना पड़ा। अभिलेख जमा करने के बाद नियुक्ति पत्र बांटे जाने की टोह लेते रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 29 हजार गणित विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती में जिले में 481 पदों में नियुक्तियां की जानी है। 21 तारीख को शासन से आई गाइड लाइन के अनुसार नियुक्ति पत्र बांटे जाने का कार्य होगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts