Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब शिक्षामित्र तीन दिन तक जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अब शिक्षामित्र तीन दिन तक जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन
हरदोई, जागरण संवाददाता : उत्तर-प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के तत्वावधान जिले के शिक्षामित्र अब नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेंगे। संघ की ओर से सभी शिक्षामित्रों को 5, 6 व 7 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचने को कहा गया है।

रेलगेगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष मनीराम राजपूत, अरुण दीक्षित, संजीव कुमार यादव व श्याम मिश्र ने बताया कि दो अक्टूबर को सुबह 10 बजे गांधी मैदान में समस्त शिक्षामित्र शिक्षकों की बैठक बुलायी गई है। जिसमें 5, 6 व 7 अक्टूबर को जंतर-मंतर नई दिल्ली में प्रस्तावित प्रदर्शन की सफलता की रणनीति बनाई जाएगी। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से एनसीटीई द्वारा भ्रामक काउंटर दाखिल किए जाने का विरोध जताया जाएगा। इन लोगों ने मांग की कि नौकरी जाने के भय से खुदकशी करने वाले शिक्षामित्रों के आश्रितों को सरकारी नौकरी दिलाई जाए। इन लोगों ने कहा कि उच्च न्यायालय के फैसले से आहत होकर आत्मघाती कदम उठाने की विवशता के पीछे उत्तरदायी लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर मौजूद संघ के पूर्व संरक्षक केबी ¨सह ने केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग की कि इनका हित बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। रामप्रताप यादव, राम¨सह, रीता मिश्रा, रवींद्र राजपूत, जितेंद्र ¨सह, आलोक ¨सह यादव, रामलडैते राजपूत, धर्मेद्र ¨सह व शोभित शुक्ला मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts