Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

परिषदीय शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया स्थगित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फर्रुखाबाद, जागरण संवाददाता : जनपद के अंदर परिषदीय शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सचिव संजय सिन्हा की ओर से इस संबंध में
आदेश आते ही शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थानांतरण के संबंध में की जा रही कार्रवाई को रोक दिया गया है। सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 19 सितंबर तक तबादला प्रक्रिया संपादित किये जाने के निर्देश दिये गए थे। पंचायत चुनाव आदि अपरिहार्य कारणों से स्थानांतरण प्रक्रिया स्थगित की गई है। ज्ञातव्य है कि जनपद के 1400 से अधिक शिक्षकों ने 10 सितंबर तक स्थानांतरण के लिये आवेदनपत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किये थे। आवेदन पत्रों की संस्तुति के लिये खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्रवाई चल रही थी। तबादले पर रोक का आदेश आते ही अनेक शिक्षक मायूस हो गए है। शिक्षक बने 700 शिक्षा मित्रों ने भी तबादले के लिये आवेदन किया था। आवेदन के बाद शिक्षा मित्रों का शिक्षक पद पर समायोजन रद कर दिये जाने का आदेश उच्च न्यायालय से आ गया। इसके चलते ही तबादला प्रक्रिया को लेकर सवाल उठ रहे थे। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि सचिव का आदेश प्राप्त होते ही खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गए हैं।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts