Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जरूरत के मुताबिक निकालें कट ऑफ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बीटीसी 2014 की सीटें हर हाल में 21 सितंबर तक भरने की तैयारी है। इसीलिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) को निर्देश दिये गए हैं कि वह अपनी आवश्यकता के अनुसार द्वितीय काउंसिलिंग के लिए कटऑफ मेरिट जारी कर सकते हैं।
इसके अलावा काउंसिलिंग के नियमों में भी छूट दी गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने सभी डायट को भेजे पत्र में लिखा है कि जिन संस्थानों में उपलब्ध सीटों के सापेक्ष द्वितीय काउंसिलिंग के लिए कटऑफ मेरिट के अनुसार पर्याप्त अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो रहे हैं वह प्रदेश स्तर की सूची से आवश्यकतानुसार कटऑफ जारी करके सीटें भर सकते हैं। सचिव ने यह भी निर्देश दिया है कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अंकित स्नातक परीक्षा के मूल अंक पत्र के स्थान पर इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र भी काउंसिलिंग के लिए मान्य है। ऐसे ही अभ्यर्थी उप्र निवासी होने का प्रमाणपत्र काउंसिलिंग व अभिलेखों की जांच की अंतिम तारीख तक निर्गत निवास प्रमाणपत्र भी मान्य होगा। ऐसे ही आरक्षण प्रमाणपत्र एवं विशेष आरक्षण प्रमाणपत्र भी जांच की अंतिम तारीख तक मान्य होंगे। आवेदन के समय अभ्यर्थी की ओर से आरक्षण या विशेष आरक्षण का लाभ लेने के लिए अंकित विवरण के अनुसार प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किए जाने पर यदि व अनारक्षित श्रेणी की कटऑफ गुणांक में आता है तो उसे अनारक्षित श्रेणी में शामिल कर लिया जाएगा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts