Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

छह घंटे तक बंधक बनाए रखा बीएसए को : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नियुक्ति पत्र न मिलने पर भड़के गणित-विज्ञान शिक्षक पदों पर चयनित अभ्यर्थी
डोमिसाइल के आधार पर आवेदन निरस्त करने का िकया विरोध
लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणित और विज्ञान शिक्षक पद पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों ने बीएसए को छह घंटे तक बंधक बनाए रखा। सोमवार को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया गया था। बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं बांटे। इस पर अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया।
शाम चार बजे तक नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यर्थियों ने बीएसए को बंधक बना लिया। पुलिस पहुंची लेकिन अभ्यर्थियों ने बीएसए को कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया। बीएसए और पुलिस द्वारा मंगलवार को नियुक्ति पत्र जारी करने की फाइल चुनाव आयोग के सामने रखने के फैसले के बाद अभ्यर्थी शांत हुए। रात करीब 10 बजे बीएसए को बाहर निकलने दिया।
लखनऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के 157-157 शिक्षकों की तैनाती होनी है। सोमवार को अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाए गए थे। दोपहर को पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई। इस वजह से बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने नियुक्ति पत्र जारी करने से मना कर दिया। इस पर अभ्यर्थी भड़क गए। अभ्यर्थियों का तर्क था कि जब अन्य जनपदों में नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं तो यहां क्यों नहीं। इसको लेकर उन्होंने बीएसए को उनके कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया। शाम चार बजे से शुरू हुआ बवाल रात 10 बजे तक चला। पुलिस और बीएसए द्वारा समझाने पर अभ्यर्थी शांत हुए।


डोमिसाइल के आधार पर आवेदन निरस्त करने का िकया विरोध

वहीं दूसरी ओर कुछ अभ्यर्थियों का आवेदन डोमिसाइल विज्ञापन तिथि के बाद का होने के कारण निरस्त कर दिया गया जिसका उन्होंने विरोध जताया। विज्ञापन तिथि के बाद का निवास प्रमाणपत्र देने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त करते हुए चयनितों की सूची शिक्षा भवन में सोमवार को चस्पा कर दी गई। इस पर अभ्यर्थियों ने विरोध जताते हुए बीएसए, एडी बेसिक व शिक्षा निदेशक को शिकायत भेजी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि उनसे कहा गया था कि नया डोमोसाइल लगाकर काउंसलिंग कराएं।
अधिसूचना जारी होने की वजह से नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए हैं। मंगलवार को चुनाव आयोग के सामने मामला रखकर स्थिति बताई जाएगी। आयोग की अनुमति मिलते ही नियुक्ति पत्र बांट दिए जाएंगे। डोमोसाइल को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है। विज्ञापन में डोमोसाइल के संबंध में निर्देश दिए गए थे। जिन अभ्यर्थियों के पास विज्ञापन तिथि से पहले का डोमेसाइल हो वे प्रस्तुत कर सकते हैं। कई अभ्यर्थियों के डोमेसाइल स्वीकार भी किए गए हैं।
-
प्रवीण मणि त्रिपाठी, बीएसए
जगतनारायन रोड स्थित शिक्षा भवन में नियुक्ति पत्र न मिलने पर सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी का घेराव करते गणित-विज्ञान शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts