कानून के इम्तिहान में भी गलत जवाब : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उप्र न्यायिक सेवा परीक्षा प्री 2015 की आंसर शीट जारी होते ही गड़बड़ी उजागर
माशिसे चयन बोर्ड के अध्यक्ष की योग्यता पर भी सवाल
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं में गलत सवाल पूछने या सवाल का गलत जवाब देने की गड़बड़ी थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। आरओ/एआरओ 2013 की परीक्षा में पूछे गए गलत सवालों के बारे में अब तक कुछ नहीं हो सका है।

ताजा मामला उप्र न्यायिक सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) यानी पीसीएस-जे 2015 का है। कानून से जुड़ी परीक्षा में भी आयोग ने सवालों के गलत जवाब दिए हैं। इसका खुलासा आयोग की ओर से दो दिन पहले आंसर शीट जारी होने के बाद हुआ है।

आयोग की पीसीएस जे 2015 परीक्षा लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा व मेरठ में छह सितंबर को कराई गई थी। 12 सितंबर को आयोग ने आंसर शीट जारी कर दी। परीक्षा के सामान्य ज्ञान की सीरीज डी प्रश्न क्रमांक 46 में पूछा गया है कि भारत में सर्वाधिक अभ्रक उत्पादक राज्य है। आयोग ने इसमें झारखंड को सही जवाब माना है, जबकि यह दर्जा अब आंध्र प्रदेश को मिल चुका है। भारतीय खान ब्यूरो (आइबीएम) के अनुसार भारत में सर्वाधिक अभ्रक उत्पादन करने वाला ईयर बुक 2013 के आकड़ों के अनुसार राज्य आंध्र प्रदेश है। यह राज्य अभ्रक के संपूर्ण उत्पादन में 41 फीसदी का योगदान देता है। ऐसे ही प्रश्न संख्या 121 में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट 2015 के प्रक्षेपण (प्रोजेक्शन) के अनुसार 2050 में विश्व की जनसंख्या हो जाएगी। आयोग ने इसका जवाब 11.2 बिलियन माना है, जबकि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार विश्व की जनसंख्या 9.7 बिलियन तथा वर्ष 2100 तक 11.2 बिलियन हो जाएगी। पीसीएस जे प्री परीक्षा के इन प्रश्नों के संबंध में इलाहाबाद की सम-सामयिक घटना चक्र पत्रिका ने अपने वेबसाइट पर विस्तार से जिक्र किया है साथ ही सही जवाब के लिए प्रमाण एवं अन्य लिंक भी साथ में पोस्ट किए हैं। यही नहीं प्रतियोगी छात्र भी इन सवालों पर आपत्ति कर रहे हैं। आयोग की वेबसाइट पर आंसर शीट उपलब्ध है और 18 सितंबर तक आपत्तियां मांगी गई हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC