Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नियुक्ति पत्र न मिलने पर अभ्यर्थियों ने लगाया जाम , पुलिस के समझाने पर हुए शांत : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बलरामपुर (ब्यूरो)। नियुक्ति पत्र न मिलने पर मंगलवार की सुबह अभ्यर्थियों ने बलरामपुर-गोंडा मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर अभ्यर्थी शांत हुए। इसके बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर स्कूलों में जॉइन करने का निर्देश दिया गया।

बीएसए जय सिंह ने मंगलवार को बताया कि जूनियर हाई स्कूलों में विज्ञान व गणित के रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती के लिए एक से 7वीं काउंसलिंग के दौरान शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की कट ऑफ तैयार की गई थी। नियुक्ति पत्र देने के लिए विज्ञान व गणित विषय के 440 अभ्यर्थियों को बीएसए दफ्तर में सोमवार को बुलाया गया था। सोमवार को 115 महिला व निशक्त अभ्यर्थियों से विकल्प पत्र भरवाया गया। डीएम प्रीति शुक्ला की ओर से डायट प्राचार्य एचएन तिवारी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने महिला व निशक्त अभ्यर्थियों के विकल्प पत्रों की जांच-पड़ताल करके सोमवार देर रात तक स्कूलों की सूची जारी की। खंड शिक्षाधिकारी सदर एमपी सिंह, रेहरा बाजार अनिल कुमार मिश्र, तुलसीपुर शिव मंगल वर्मा, पचपेड़वा रणजीत कुमार, गैसड़ी जगन्नाथ यादव, गैड़ास बुजुर्ग रामू प्रसाद, उतरौला शत्रोहन सरोज, शिवपुरा व श्रीदत्तगंज के रामजनक वर्मा की ओर से अपने-अपने शिक्षा क्षेत्रों के जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त पदों की दी गई सूचना के आधार पर नियुक्ति पत्र तैयार कराया गया। इसके बाद 434 अभ्यर्थियों को मंगलवार को सोमवार की तिथि में ही नियुक्ति पत्र देकर स्कूलों में तत्काल जॉइन करने का निर्देश दिया गया है।
434 को मिला लेटर, पुलिस के समझाने पर हुए शांत
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts