Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

धरने को सफल बनाने के लिए विभिन्न जनपद की बी टी सी टीम को धन्यवाद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मेरठ ,अलीगढ़ , हाथरस , बागपत आदि जनपद की टीम से भरी संख्या मे प्रशिक्षु पहुंचे । इसके अतिरिक्त लखनऊ ,कानपुर , प्रतापगढ़ व अन्य जनपदों के प्रशिक्षु अपने चिर-परिचित अंदाज़ मे पहुंचे। सबसे विशेष आगमन शामली टीम का रहा भारी संख्या मे बी टी सी भाइयों
व बहनों के हाथों मे स्वनिर्मित पोस्टर व बैनर को मंच से देख कर उत्साह दोगुना हो गया । शामली टीम के वलांटियर्स को विशेष धन्यवाद ।

सबसे लंबा सफर(850 km) तय कर आने वाली देवरिया टीम का जोश देखने लायक था । इस ऐतिहासिक धरने को सफल बनाने के लिए टेट -2011 के भाइयों को इतनी संख्या जीवन मे पहली बार देखी ।

मंच से बी टी सी की ओर से यह साफ किया गया की बी टी सी 2010 / 2011/2012/2013 के प्रशिक्षितों /प्रशिक्षुओं हेतु पदों की पूर्ण व्यवस्था हो जाने पर ही किसी अन्य को पद दिये जाएँ । बी टी सी का धरने मे जाने का उद्देश्य शिक्षामित्रों का विरोध तथा सरकार को यह बताना था की बी टी सी एक ज़िंदा कौम है यदि अन्याय हुआ तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा ।









सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts