Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्रों की खोयी हुयी खुशियाँ वापस लौटने की शुरुआत

आज मैं ब्रतेंद्र चौहान जिला महामंत्री आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन इटावा समाजवादी सरकार तथा सांसद श्री जगदंबिका पाल तथा वरुण गांधी जी आ हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ जिनके प्रयासों से शिक्षा मित्रों की खोयी हुयी खुशियाँ वापस लौटने की शुरुआत हुयी है।

आज मैं तहे दिल से शिक्षा मित्रों के मसीहा जितेंद्र शाही जी का बहुत बहुत आभारी हूँ की उन्होंने शिक्षा मित्रों को टेट मुक्त समायोजन का जो सपना दिखाया था उसे पूरा करने के लिए अपना घर बार छोड़कर दिन रात एक कर दिए किन्तु शिक्षा मित्रों से किया अपना हर वादा निभाया।
आज शाही जी ने दिखा दिया की शाही शिक्षा मित्र संगठन का वो शेर है जो शिक्षा मित्रो के हित के लिए किसी भी विपत्ति से टकराने और उनसे पार पाने की क्षमता रखता है।
आज शाही जी के प्रयास से ये पत्र जारी होना उन तथाकथित शिक्षा मित्र हितैषियों के मुहँ पर तमाचा है जो शाही के बिना टेट समायोजन के वादे को ही गलत ठहराते थे।और केवल सोशल मीडिया पे ही लंबी लंबी लफ्फाजी झाड़ते रहते थे।
सभी शिक्षा मित्रों को ढेरो बधाइयों के साथ ही शाही जी को आभार।
शाही जी आप जियो हजारों साल।प्रदेश के प्रत्येक शिक्षा मित्र की दुआएं आपके साथ हैं।
जय शाही जय शिक्षा मित्र।
ब्रतेंद्र चौहान जिला महामंत्री आ शि मि वे एसोसिएशन इटावा।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts