Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

क्यों शिक्षक ही सबसे ज्यादा निलंबित होते हैं ? - जाने पर्दे के पीछे का सच

क्या आप जानते हैं ? की दुनिया में किसी भी विभाग की अपेछा बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षको पर सर्वाधिक निलंबन और वेतन रोकने की कारवाही होती है?
उन्हें उन बातों को आधार बना कर निलंबित किया जाता है जो हास्यास्पद और अस्चर्यचाकित करता है, कई बार आधार बड़े ही गम्भीर होते हैं लेकिन उन्हें केवल निलंबन के लिए आधार बनाया जाता है,
क्या आप जानते हैं की किन किन बातों को आधार बना कर एक शिक्षक को निलंबित किया जा सकता है ???
१. शैक्षिक गुणवत्ता उत्तम ना होना , क्यों की कोई बच्चा १७ का पहाडा सुना नहीं पाया .
२. खाने में नमक या मसाले का सही ना होना .
३. परिसर में उचित सफाई ना होना या पेड़ पौधों की संख्या कम होना .
४. पुताई संतोष जनक ना होना , नील कम पड़ी है .
५. ५ मिनट देर से पहुचना या ५ मिनट पहले विधालय बंद करना .
६. शिक्षक डायरी ना भरी होना .
७. रजिस्टर का रखरखाव उत्तम ना होना .
८. फोन में बात करते हुए मिलना , जब की सारी सूचनाएँ विभाग फोन पर ही देता है.
. ये कुछ बिंदु हैं जो केवल उदाहरण हैं , कई और ऐसे बिंदु हैं जिनको आधार बना कर शिक्षक के विरुद्ध निलंबन या वेतन रोकने की कार्यवाही कर दी जाती है
. पूरी दुनिया में ऐसे विभाग जहा एक गलती पर हजारों लोगो की जान तक जा सकती है , वहाँ भी निलंबन की कार्यवाही इतनी जल्दी नहीं की जाती है, उसमे भी पूरी स्तिथि पर विचार किया जाता है, कर्मचारी को अपनी बात कहने और स्पस्टीकरण के लिए समय दिया जाता है, उसके बाद ही निलंबन या वेतन रोकने की कारवाही की जाती है, असल में निलंबन और वेतन रोकने से केवल कर्मचारी ही प्रभावित नहीं होता है, बल्कि उसके ऊपर आश्रित उसका पूरा परिवार जिसमे उसकी माँ , पत्नी और बच्चे शामिल होते हैं, सभी प्रभावित होते हैं. एक निलंबन या वेतन रोकने की कार्यवाही असल मे पूरे परिवार के मुह से रोटी छीनने के सामान होती है . हमारे भारत में सामाजिक तानाबाना कुछ ऐसा है की एक परिवार का भरण पोषण उस परिवार के मुखिया के जिम्मे होता है, ऐसा में पूरा परिवार ही एक कार्यवाही से प्रभावित हो जाता है, लेकिन शिक्षा विभाग में तो निलम्बन और वेतन रोकना तो इतना आम है की एक दिन में 50, 60 शिक्षको के निलम्बन या वेतन रोकने की खबर आप को सुनने को मिल जायेगी.
. आखिर ऐसा क्यों है ? क्यों शिक्षक ही सबसे ज्यादा निलम्बन झेलता है ,क्यों शिक्षक ऐसी बातों को आधार बना कर निलम्बित किया जाता है जो हास्यास्पद हैं? क्यों निलम्बन की तलवार हमेशा उसके सर पर लटकती रहती है ?


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts