Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा विभाग को मिले 454 शिक्षक, नियुक्तिपत्र मिलते ही खिल उठे चेहरे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

रामपुर। इंतजार की घड़ियां आखिरकार खत्म हो गईं। प्रशिक्षु शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने आखिरकार शिक्षक बनाते हुए उन्हें मौलिक नियुक्ति प्रदान कर दी है। इस दौरान विभाग की ओर से स्कूलों का आवंटन करते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। दिनभर में 454 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। शनिवार को भी नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।

प्रदेश सरकार प्रदेश में 72 हजार शिक्षकों की स्कूलों में नियुक्ति करने जा रही है। इसी क्रम में पहले चरण में 43 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। पहले चरण में रामपुर में 530 प्रशिक्षु शिक्षकों ने परीक्षा पास की थी और इन्हीं को मौलिक नियुक्ति दी जानी थी। मौलिक नियुक्ति के लिए गुरुवार को प्रशिक्षु शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर का घेराव किया था और जमकर नारेबाजी की थी। बेसिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी करने का काम शुरू कर दिया। शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में कार्यवाहक प्राचार्य एवं बीएसए एसके तिवारी की देखरेख में नियुक्ति पत्रों के वितरण का काम शुरू किया गया। सुबह से ही नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू किया। दिनभर में 454 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद प्रशिक्षु शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एसके तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देने का काम पूरा कर लिया गया है। इन सभी को एक सप्ताह के भीतर स्कूल पहुंचकर ज्वाइन करना होगा। ज्वइनिंग रिपोर्ट खंड शिक्षाधिकारी के माध्यम से उनके पास पहुंचनी चाहिए। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए।

76 प्रशिक्षुओं ने उच्च प्राथमिक स्कूल में किया ज्वाइन

रामपुर(ब्यूरो)। 76 प्रशिक्षु शिक्षकों ने उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक पद पर पहले ही ज्वाइन कर लिया है। इसके बाद 76 पद फिलहाल रिक्त हो गए हैं। कुल मिलाकर 530 प्रशिक्षु शिक्षकों ने परीक्षा पास की थी, जिसमें से 76 ने परीक्षा के बाद दावा छोड़ दिया और उन्होंने हाल ही में हुई उच्च प्राथमिक स्कूलों में हुई भर्ती में हिस्सा ले लिया, जहां उनका चयन भी हो गया।

80 बंद स्कूलों के खुलेंगे गेट

रामपुर। प्रशिक्षु शिक्षकों को मौलिक नियुक्ति देने के साथ ही लंबे समय से जिले में बंद पड़े 80 स्कूलों के गेट अब फिर खुल जाएंगे। इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती नहीं थी,जिसकी वजह से इन स्कूलों में पढ़ाई चौपट हो गई थी। इन स्कूलों को खोलने के लिए विभाग की ओर से पुरुष शिक्षकों की तैनाती की गई है, जो बंद पड़े हैं। बीएसए ने बताया कि 80 बंद स्कूलों में भी इन शिक्षकों की तैनाती की गई है।

प्रशिक्षु शिक्षकों को मिली मौलिक नियुक्ति
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts