Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समय की बचत और सही आर्डर के लिए हाईकोर्ट के साथ साथ जाना पड़ेगा सुप्रीमकोर्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आप सभी का स्नेह और मार्गदर्शन अपने संगठन को निरन्तर मिल रहा है। 
और 1नवम्बर को जिन जनपदों में मीटिंग का आयोजन किया गया ।उन जिला अध्यक्षो और मीटिंग में उपस्थित सभी सक्रिय मित्रो का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ। मित्र हमारी टीम पुरे समर्पण और पुरे उत्साह के साथ सही दिशा में वरिष्ठ अधिवक्ताओ की सलाह से कार्य कर रही है ।

मित्रो कोई कहीं से कमी न रहे इस लिए पूरी सूझ बुझ से कार्य किया जा रहा है ।मित्रो कई वरिष्ठ अधिवक्ताओ के द्वारा सभी विषयो पर कई दिनों के मन्थन के बाद यह निष्कर्ष निकला की इस तरह हाईकोर्ट की रिट पर सरकार सिंगल बेंच डबल बेंच और पूर्णबेंच का खेल खेल सकती है
।और आर्डर आने पर सुप्रीम कोर्ट में भी इस मैटर को लटकाये रह सकती है।इस लिए मित्रो कई अधिवक्ताओ के द्वारा यह निर्णय निकाला गया की
समय की बचत और सही आर्डर के लिए हमको हाईकोर्ट के साथ साथ सुप्रीमकोर्ट जाना पड़ेगा
।मित्रो हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में हम मजबूती के साथ लडेंगे।सुप्रीमकोर्ट में अपनी रिट हेतु एडवोकेट प्रशांत शुक्ला जी से विस्तृत वार्ता हुई ।
जिन प्वाइंटों को हाईकोर्ट के अधिवक्ता राहुल अग्रवाल जी और खरे जी ने बताया था।मित्रो हाईकोर्ट की याचिका और सुप्रीमकोर्ट की याचिका शीघ्र ही आप लोगों के सामने होंगी
।। संगठन पूरी तन्मयता और जोश के साथ कार्य कर रहा है।
टीम का सहयोग करे जिसकी महती आवश्यकता है ।आप सब टीम के साथ पुरे समर्पण के साथ जुड़े
।हम सबको एक बहुत बड़ी कामयाबी मिलेगी ।जूनियर कला वर्ग के इतने पदों के भरने का आर्डर लाएंगे जितना किसी ने नही सोंचा
।मित्रो आपलोग सुप्रीमकोर्ट की याचिका हेतु सीघ्र सहयोग करे।मित्रों आप लोग परेशान न हो टीम दिन रात कार्य में लगी है।कुछ प्वाइंट है जो हम अभी सार्वजनिक नही कर सकते ।सुप्रीमकोर्ट की रिट फ़ाइल होते ही सारी बाते स्पस्ट रखी जाएंगी।।
इस संघर्षमें हमारे साथ आगे आने वाले लोगो का स्वागत करता हूँ।और यह विश्वास दिलाता की जिस भर्ती का सपना हमने देखा हैं ।उसको पूरा करने के लिए हम पूर्ण समर्पित हैं जल्द से जल्द एक बडी सफलता प्राप्त होगी।
***************
वह खून कहो किस मतलब का
जिसमें उबाल का नाम नहीं।
आपका साथी
आलोक पाण्डे

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts