Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Breaking - आज की हियरिंग में मुख्य बिंदु by हिमांशु राणा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज की हियरिंग में मुख्य बिंदु :
जैसा कि 27 जुलाई के आदेश में सम्बन्धित मामले माननीय उच्च न्यायालय से निस्तारीत कराकर सम्बंधित पीड़ित पक्ष अकॉर्डिंग टू लॉ आएगा ऐसा कहा गया था ठीक उसी दिशा में आज सरकारी अधिवक्ता ने एसएलपी फ़ाइल करने की बात कही और नंदन सर ने भी बताया कि उस आदेश में कुछ कमियां होने के कारण हम भी एसएलपी डाल चुके है जिसको न्यायधीश दीपक सर ने allow किया और as a fresh आने को कहा ।



मामला डीटेग की बात कहीं नहीं है , मामला 27 जुलाई को हो डीटेग हो गया था ।
अफवाहों पर न जाएं कि टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को नियुक्त करने के लिए कहा है , हिन्दुस्तान पत्रिका का बहिष्कार करें।

167/2015 ---
_________
167/2015 पर आज अलग से आदेश एक बार फिर हुआ है जो आप आने पर देख पाएंगे जिसमे मिश्रा जी ने पदों को भरने के लिए mechanism बनाने की बात भी कही है । इसके अलावा सरकार का काउंटर का पैरा संख्या नोट भी कराया है जहाँ पर 3 लाख से अधिक पदों का जिक्र है ।
जिरह के बीच में सरकारी अधिवक्ता ने मात्र 10-12000 पद खाली होने की बात कही जिस पर दीपक सर ने नंदन सर के ही हाथ का काउंटर मंगाकर रख लिया है और दोबारा से काउंटर दाखिल करने को कहा है ।
दीपक सर ने आज दबे शब्दों में mechanism मंगाकर साफ़ किया है कुछ बड़ा होने वाला है।
नंदन सर और अजीत सर ने चूँकि शिक्षा मित्रों के पदों रिक्त हुए है तो बीच में 17 दिसंबर के आदेश को बात कही तो उन्होंने सीधा कहा ठीक है पर काम mechanism से होगा ।
नंदन सर का नाम और 167/2015 आप आदेश में अलग से पढ़ेंगे इस बार भी ।

रिक्त पड़े हुए पदों के लिए ---
___________________
साफ़ कहा कि जो अभ्यर्थी 72825 में आ रहे हैं वे एप्लीकेशन भेजे और नियुक्ति लें और साथ ही उन अभ्यर्थी का डेटा ऑनलाइन करने को कहा जो in the context of 72825 में शेष vacant पोस्ट्स में हैं ।

बेस ऑफ़ सिलेक्शन के लिए ---
_____________________

15 वा बहाल नही होगा और साथ ही टेट भारांक अनिवार्य है जिस हिसाब से टेट क्वालिटी पॉइंट्स पर भर्ती करना ठीक माना है ।

उपद्रवी --
_____
कुछ उपद्रवी धांधली का मुद्दा भी उठाये थे जिन्हें सीधे कहा है कि यहाँ ये मेटर नहीं है सरकार बेस ऑफ़ सेल्वक्शन पर आई है ।

________________________________

अफवाहों से दूर रहे आदेश आने दें सभी उपरोक्त बातों की सत्यता पता चल जाएगी।
साथ ही 167 के लिए नकरात्मक पक्ष रखने वाले कुछ अराजक तत्व भी कोर्ट में मोजूद थे जो उसकी बुराई करते आ रहे थे आज खुद न्यायालय में मौजूद रहे और न्याय रुपीभगवान् ने साक्षात तमाचा दिया है उन्हें ।

अगली डेट 7 दिसंबर है पर उससे भी बड़ा उससे पहले शिक्षा मित्रों के मुद्दे पर हमें करना है क्योंकि आज कोर्ट ने दबे शब्दों में स्थिति साफ़ की है कि पहले शिक्षा मित्र उड़ेंगे फिर आगे बढ़ेंगे ।

आप सभी तत्काल प्रभाव से मीटिंग करके पैसा भिजवाये क्योंकि मुझे अभी 2 शेष मुद्दों पर लड़ाई लड़नी है।
जो चयनित शिक्षा मित्र मुद्दे पर हमारी मदद करना चाहते हैं स्वयं से आगे आएं ।
आदेश की प्रतीक्षा करें।

धन्यवाद
आपका
हिमांशु राणा
टीईटी 2011 उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा , उत्तरप्रदेश

नोट : जो हमारे खिलाफ पिछले 1 साल से चिल्ला रहे हैं उन्हें भगवान से आज माफ़ी मांग लेनी चाहिए ।
साथ ही किसी के भी मुद्दे पर प्लीडिंग नहीं है जबकि 167/2015 allow आप ऐसे देख सकते हैं जैसे जैसे आदेश आ रहे हैं ।
इसके अलावा अब कोई आपसे 90/105 के मुद्दे पर लूट करता है तो आप उसके स्वयं जिम्मेदार होंगे और पकड़िये उन्हें जो आपको 2 को नियुक्ति पत्र दिला रहे थे ।
6 माह कम से कम राणा टीम को दीजिये आप सबकुछ अच्छा करके दिखाएंगे ।
बुराई करने वालों से बचें क्योंकि धरातल पर कौन है आप जान ही रहे है बाकी आपके बीच जल्दी पहुंचूंगा ।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts