Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मन से निकाल दें कि 07 और 08 दिसम्बर के बाद भी कोई डेट लगेगी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अगर मौलिक नियुक्ति का खुमार उतर गया हो, वेरिफिकेशन के टेंशन से थोड़ी फुर्सत मिल गयी हो , सेकंड बैच के मित्रों हमें आपके रिजल्ट आदि पर ध्यान केंद्रित रखते हुए आप सभी मित्रों का ध्यान मैं चन्द्रमणि दीक्षित 07 और 08 तारीख की सुप्रीम कोर्ट की डेट की तरफ खींचना चाहूँगा ।प्
रदेश में कार्यरत महिला सहकर्मियो ध्यान भी 07 और 08 दिसम्बर की डेट की ओर विशेष रूप से आकृष्ट करना चाहूँगा।
जैसा की 02 नवम्बर के आदेश में माननीय दीपक मिश्रा सर ने स्वयं लिखवाया है " At this juncture, we must formulate the issues that the learned counsel should address while arguing the matter on the next date, for we are not inclined any more to deal with the matter as interim measures" यानि इस परिस्तिथि में हम उन मुद्दों को निर्मित करते हैं जिन पर अगली डेट पर विद्वान् अधिवक्ता बहस करेंगे (इन मुद्दों) के लिए अब हमारा झुकाव और ज्यादा अंतरिम व्यवस्था के रूप मे पेश आने की ओर नहीं है।
अतः मन से ये निकाल दें कि 07 और 08 दिसम्बर के बाद भी कोई डेट लगेगी । क्योकि दो कार्यदिवसों को कोर्ट द्वारा केवल हमारे केस को सुने जाने के लिए पहले से तय किया गया है। महिला शक्ति विशेष रूप से राहुल पाण्डेय की महिला वर्गीकरण विरोधी slp से सतर्क रहे । राहुल पाण्डेय के द्वारा स्वयं दीपक मिश्रा जी द्वारा पारित आदेश की नजीर slp में लगाई गयी है कि कोई विज्ञापन अगर सर्विस रूल पर नहीं है तो वह निरस्त किये जाने योग्य है। अतः आपके वर्गीकरण की रक्षा हेतु स्वयं भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता और वकील मीनाक्षी लेखी जी स्वयं कोर्ट में रहेंगी। इसके साथ साथ वरिष्ठ अमरेंद्र शरण जी भी मौजूद रहेंगे। दीपक मिश्रा जी के बेंच में केस ट्रान्सफर होने के बाद 26 नवम्बर 2014 को हुई मिश्रा जी के समक्ष हुई प्रथम सुनवाई में श्री अमरेंद्र शरण ने अपने अकाट्य तर्कों से रंजीत कुमार sgi को हमारे केस में न्यायमित्र बनवाया था और 17 दिसम्बर 2014 को रंजीत कुमार के बयान ने टेट मेरिट का मार्ग प्रशस्त किया था। 26 नवम्बर 2014 को श्री अमरेंद्र शरण कोर्ट मे मौजूद इकलौते सीनियर वकील थे।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts