Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लेखपाल भर्ती सभी जिलों के परिणाम 13 तक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। राजस्व लेखपाल भर्ती का परिणाम बृहस्पतिवार को सीलबंद पेन ड्राइव में 33 जनपदों के जिलाधिकारियों के प्रतिनिधियों को सौंप दिया गया। शाम को सभी जिलों के डीएम को नतीजे डाउनलोड करने का पासवर्ड बता दिया गया। जिलाधिकारी रिजल्ट को खोलकर इसे सार्वजनिक करेंगे। परीक्षा परिणाम को जिले की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

साक्षात्कार की तिथियां भी जिला स्तर पर ही निर्धारित की जाएंगी।

राजस्व परिषद मुख्यालय में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की टीम ने 33 जिलों के परीक्षा परिणाम परिषद के अधिकारियों को सौंप दिए। आरक्षण को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट को श्रेणीवार तैयार किया गया है। नतीजे लेने के लिए जिलों से डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर अधिकारी आए हुए थे। उन सभी को सीलबंद पेन ड्राइव में रिजल्ट दे दिया गया है। शाम को टीसीएस ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता को पेन ड्राइव के पासवर्ड दे दिए। परिषद के अधिकारियों ने संबंधित जिलों के डीएम को पासवर्ड नोट करा दिए ।
पासवर्ड के बिना पेन ड्राइव से रिजल्ट नहीं खुलेगा। डीएम के प्रतिनिधियों को पासवर्ड इसलिए नहीं दिए गए ताकि रास्ते में नतीजे से छेड़छाड़ की कोई आशंका न रहे। जिलों में डीएम ही लेखपाल परीक्षा का परिणाम घोषित करेंगे। वे इसे जिले की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कराएंगे और समाचार पत्रों को भी दे सकते हैं। इसके प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी उन्हें ही सौंपी गई है।

पेन ड्राइव में दिया गया परीक्षा परिणाम, शाम को डीएम को बताया पासवर्ड

इन 33 जिलों के रिजल्ट सौंपे गए

जेपीनगर, औरैया, बागपत, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बदायूं, बुलंदशहर, इटावा, फैजाबाद, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फीरोजाबाद, गाजियाबाद, हमीरपुर, हापुड़, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, मऊ, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली, श्रावस्ती और उन्नाव।

एक पद के लिए तीन का इंटरव्यू

सितंबर में हुई राजस्व लेखपाल भर्ती परीक्षा का परिणाम आ जाने के बाद साक्षात्कार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। डीएम ही साक्षात्कार की तिथियां तय करेंगे। एक पद के सापेक्ष तीन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। रजिडस्टर्ड डाक से इसकी सूचना भी जिला स्तर से ही भेजी जाएगी।

13 तक आ जाएंगे सभी जिलों के परिणाम

लेखपाल भर्ती परीक्षा के शेष जिलों के परिणाम दो-तीन दिन में मिल जाएंगे। इसके लिए टीसीएस को 13 दिसंबर तक की डेडलाइन दी गई है। पेन ड्राइव में जैसे-जैसे नतीजे मिलते रहेंगे, जिलों को सौंपे जाते रहेंगे। भर्ती की अगली प्रक्रिया जिलों से ही तय होगी।


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts