Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अपडेट - 14 दिसंबर 2015 के धरने का सार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज के धरने का सार-
1-pnp से रिजल्ट का इ मेल nidesalaya भिजवाना
2-pnp को बुधवार तक सर्टिफिकेट तैयार करने के लिए राजी किया एवम् वृहस्पतिवार तक सीधे नियामक से bsa के रिप्रजेंटेटिव द्वारा रिजल्ट देने को बाध्य किया जिसमे bsa को समझाना जिले की टीम का काम है
3-निदेशालय को तीन बिंदुओं पर ज्ञापन दिया गया जिसमे 31 दिसंबर तक 2nd बैच की हर हाल में मौलिक नियुक्ति ,शेष मानदेय ,अगले बैच की परीक्षा तिथि
[12/14, 5:01 PM] Sudhir: कल से धरने पर प्रदेश के बड़े नेता जैसे skpathak आदि भी सम्मलित होंगे सुजीत भाई ने कहा है कि कल से अपनी अधिक से अधिक संख्या बढ़ाइए ताकि fridey तक हर हाल में दबाव। बनाकर जीओ निकालने तक के क्रमशः सभी कार्य संपन्न कराये जा सके तभी 31 दिसंबर तक मौलिक नियुक्ति का लक्ष्य प्राप्त होगा
सुजीत भाई ने सीधे कहा है क़ि जब निदेशालय के ग्राउंड में आप लोगो की संख्या जितनी अधिक होती है ऊपर बैठे अधिकारी हमारी बात को उतनी ही गंभीरता से लेते है अन्यथा वे हमारी भी बात नहीं सुनते
[12/14, 5:34 PM] SHABBIR ALI KHAN: साथियों सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भूला नहीं कहते
साथियों अभी वक्त है कल स्वंय आएं और अपने साथियों को भी लाएं
[12/14, 5:38 PM] SHABBIR ALI KHAN: कभी कभी ऐसा होता है कि हम दूसरों से आपेक्षा रखते है पर स्वंय कुछ नहीं करते
जब साथियों हम ही नहीं कुछ करेंगे तो सरकारी तंत्र तो कुछ करना ही नहीं चाहता
[12/14, 5:44 PM] +91 93355 65254: नमस्कार साथियों
आज संख्या बल निदेशालय में शून्य के बराबर था pnp और निदेशालय दोनों जगह की वार्ता पूर्णतः असफल हुई अभी भी वक्त है अगर संख्या बल नही होगा तो आपका आपकी नियुक्ति का जी ओ और नियुक्ति जनवरी में ही सम्भव हो पायेगी आज प्रमुख सचिव की मीटिंग लखनऊ में होने के कारण नीना श्रीवास्तव् मैम और संजय सिन्हा सर से मुलाकात नही हो पायी है कल पुनः निदेशालय में सुबह 10 बजे सभी साथी भारी संख्या बल में पहुंचे आपको को मौलिक नियुक्ति दिसम्बर में चाहिए अवश्य पहुंचे
आपका साथी दीप लखनऊ
8400179976
[12/14, 6:29 PM] +91 99365 06814: Comments - Sujeet Singh
साथियो नमस्कार।
आज प्रदेश भर से इलाहाबाद आये करीब 200 मित्रो से आपसी बातचीत के बाद इलाहाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद में ज्ञापन दिया गया।
बेसिक शिक्षा परिषद में सचिव श्री संजय सिन्हा उपस्थित नही थे।
संयुक्त सचिव श्री अशोक गुप्ता जी से द्वितीय बैच के शासनादेस के सम्बन्ध में मुलाक़ात की गयी।
सर ने संजय सिन्हा जी से बात करने के पश्चात कहा की परीक्षा नियामक से रिजल्ट आ जाने के बाद शासनादेस जारी कर दिया जाएगा।
हम लोगो द्वारा परीक्षा नियामक से भी इस सम्बन्ध जानकारी की गयी।
नियामक द्वारा कल तक रिजल्ट बेसिक शिक्षा परिषद भिजवाने की बात कही गयी।
आप सभी के प्रमाण पत्र परीक्षा नियामक में बुधवार को उपलब्ध हो जाएंगे।
आप सभी लोग अपने अपने जिलो की डायट में दबाव बनाकर गुरूवार तक नियामक से प्रमाण पत्र अवश्य मंगवा ले।
अगर डायट वाले आने में आना कानी करते है तो आप के जिले से कोई भी एक सदस्य डाइट से एथॉर्टी लेटर लेकर नियामक आ जाये और अली भाई (8574032284)से संपर्क कर ले प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
जिन मित्रो के रिजल्ट की इंट्री में कोई त्रुटि है तो अविलम्ब एक प्रार्थना पत्र डाइट से फारवर्ड करवा कर परीक्षा नियामक भिजवाये।
अगर आप सभी वास्तव में जल्द मौलिक नियुक्ति चाहते है तो 2-4 दिन मेहनत करनी होगी।
अधिक से अधिक संख्या में इलाहाबाद आये जिससे दबाव बनाया जा सके।
साथियो जिलो में ज्ञापन का कार्यक्रम अवश्य करे।
शेष अपडेट बाद में।
धन्यवाद


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts