Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सातवें वेतन आयोग के खिलाफ गरजे कर्मी - जानिए क्या हैं कमियां : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद : सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों के खिलाफ रेलवे के कर्मचारियों ने बुधवार को बाइक रैली निकाली। वह रेलवे के जीएम कार्यालय पहुंचे और 26 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। रेलकर्मियों ने दो टूक कहा कि अगर 
उनकी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
महीने भर पहले आई सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट के खिलाफ बुधवार को नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन ने महामंत्री आरपी सिंह के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। रैली जीएम कार्यालय सूबेदारगंज पहुंची। वहां पर सभा में महामंत्री ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन में 24 फीसद की बढ़ोतरी छलावा है। एनडीए की सरकार कर्मचारी विरोधी है और आयोग से कोई फायदा नहीं मिलेगा। कहा कि इस आयोग की संस्तुतियों में जब तक संशोधन नहीं होगा, आंदोलन जारी रहेगा। रेलकर्मियों ने न्यूनतम वेतन 18000 से बढ़ाकर 26000 करने, ग्रेड पे बढ़ाने, सभी विभागों में एलडीसी, यूडीसी को अपग्रेड करने जैसी 26 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जीएम अरुण सक्सेना को सौंपा। मंडल मंत्री गोविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष मान सिंह, मंडल उपाध्यक्ष आलोक सहगल, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, सहायक महामंत्री एसके मिश्र, रूपम पांडे, बेचन अली, अखिलेश राठौर, आरपी शर्मा, सत्य नारायण, जावेद आलम, एसपी श्रीवास्तव, एसके सिंह, अरुण राय, श्यामजी शुक्ला, संदीप ठाकुर आदि थे.
नाराजगी : सातवें वेतन आयोग के खिलाफ रैली निकालकर प्रदर्शन करते नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के सदस्य।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts