Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तो जनवरी में ही मौलिक नियुक्ति सम्भव.................. : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

रोज की तरह आज पुनः कई जिलो के मित्रो के साथ बेसिक शिक्षा परिषद में द्वितीय बैच की मौलिक नियुक्ति के शासनादेश हेतु धरना प्रदर्शन संपन्न हुआ। आज सचिव सर से दो चक्रों में वार्ता हुई। पहले चक्र में कहा गया की अभी नियामक से रिजल्ट नही आ पाया है। प्रयास करके रिजल्ट बेसिक शिक्षा परिषद को उपलब्ध कराया गया।

और नियामक से रिजल्ट की एक प्रति कल scert भी भिजवाई जायेगी।
दुसरे चक्र की वार्ता में कहा गया की लखनऊ से डायरेक्टर के आदेश के उपरान्त ही शासनादेस जारी होगा।
शाम को आपस में सभी साथियो से चर्चा के उपरान्त तय किया गया की अब कल हम दो टीमें बनाकर कार्य करेंगे।
एक टीम लखनऊ में डायरेक्टर से मिलकर आदेश करवाने का प्रयास करेगी।
लखनऊ के आस पास के जनपद के मित्र लखनऊ अवश्य पहुचे।
दूसरी टीम इलाहाबाद में धरना प्रदर्शन कॉन्टीन्यू रखेगी।
जैसे ही लखनऊ से आदेस होगा तुरन्त बेसिक शिक्षा परिषद में दबाव बनाकर शासनादेस जारी करवाने का प्रयास किया जाएगा।
आप सभी साथियो से स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूँ की अभी तक सफलता ना मिल पाने का केवल एक कारण हमारा संख्याबल में कमजोर होना ही है।
अब हमारे पास केवल कल का ही समय शेष है अगर कल हम दोनों जगह संख्याबल नही जुटा पाये तो जनवरी में ही मौलिक नियुक्ति सम्भव है।
अब आप लोगो को सोचना है की इलाहाबाद आना है या नही।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts