Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नियुक्ति के तीन माह बाद भी प्रमाण पत्रों का सत्यापन न होने पर भड़के शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, एटा: नियुक्ति के तीन माह बाद भी प्रमाण पत्रों का सत्यापन न होने पर मंगलवार को जूनियर शिक्षकों का गुस्सा फूट पड़ा। बीएसए कार्यालय पर धरना देकर जल्द ही प्रमाण पत्रों का सत्यापन और वेतन निर्गत किए जाने की मांग की। देर शाम बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

सितंबर माह में 29334 गणित विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के तहत जिले के स्कूलों में 300 शिक्षकों को जूनियर हाईस्कूलों में तैनात किया गया था, लेकिन अब तक विभाग की ओर से शिक्षकों का वेतन जारी नहीं किया गया है। पहले चुनाव के चलते प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। अब जब चुनाव प्रक्रिया समाप्त हो चुकी, फिर भी सत्यापन कार्य शुरू नहीं हो सका है, जबकि अन्य जिलों में प्रमाण पत्र सत्यापन का काम पूर्णता की ओर है। शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने और वेतन निर्गत करने की मांग की। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी एसएस यादव ने जल्द सत्यापन प्रक्रिया शुरू कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गजराज ¨सह, अखिल यादव, विवेक कुलश्रेष्ठ, मोहन प्रकाश उपाध्याय, देवेश कुमार, विवेक तिवारी, कल्पना दीक्षित, पूनम, शैलजा, सोमेंद्र प्रताप ¨सह, नीरज, धीरेश कुमार, योगेंद्र, चंद्रप्रभा, डा. मंजूलता, सीता गुप्ता, नीलम चौहान, हिना गुप्ता, नेहा, प्रियंका समेत तमाम जूनियर शिक्षक मौजूद रहे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts