Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आज की सुनवाई के कुछ नतीजे / संक्षिप्त रूप / सारांश - Ganesh Dixit , Mayank Tiwari , S K Pathak : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Ganesh Dixit साथियों, सभी को बधाई ! आज की सुनवाई के कुछ नतीजे -
1-यूपी सरकार की और से वकील गौरव भाटिय़ा ने कोर्ट को बताया की 75000 से अधिक लोगों के प्रत्यावेदन प्राप्त हुये जिनमें से 12192 लोगों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं,शेष 3000 के लगभग सिट्स के लिये sc/st की कट ऑफ 60 से 55 % कर दी !

2-इसके अलावा 1100 ऐसे लोगों का चयन किया गया है जो किसी भी रिट में शामिल हैं उन्हें adhoc पर नियुक्ति दी जायेगी !
3- शिक्षामित्रों के मामले में,hc ऑर्डर पर stay !
4-अगली सुनवाई 24 फरवरी सम्भावित !
शेष देर रात पूर्ण विवरण !
-----
Mayank Tiwari
सुनवाई का संक्षिप्त रूप
•72,825पोस्ट के सापेक्ष 58,135पद भर चुके है।
•2नवम्बर के आदेशानुसार हुए लगभग 75,000 प्रत्यावेदन में 12,091अभ्यर्थियों को नियुक्ति का आदेश।
•वर्तमान प्रक्रिया में शेष लगभग 3,000पदों के सापेक्ष सभी रेस्पोंडेंट/पिटिसनर आदि को भी नियुक्ति का आदेश।
•12सितम्बर के हाइकोर्ट के आदेश पर अगली सुनवाई तक स्टे।
•अगली सुनवाई 24फरबरी 2016 व् सुनवाई पूरी न होने पर 25फ़रवरी को भी होगी सुनवाई।
•भर्ती 12वें संशोधन टेट मेरिट तथा न्यूनतम 70%(105) से 60%(90) तक ही रहेगी कट ऑफ।
•चयनित अभ्यर्थियों का डेटा हर सप्ताह ऑनलाइन करना होगा।
शेष फिर
-मयंक तिवारी
------//
S K Pathak
प्यारे साथियों
आज की सुनवाई का सारांश -
1. समस्त रिट पेटिशनरों को विशेष राहत ।
2. एस सी - एस टी मेरिट 5 % गिराई गयी ।
3. 12192 प्रत्यावेदन जो की सही पाये गए है उन्हें तत्काल नियुक्ति देने का आदेश ।
4. शिक्षामित्र मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर स्थगन ।
शेष विस्तार से बाद में ....
सत्यमेव जयते !
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts