Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

24 फ़रवरी को दो महत्वपूर्ण लायर केस में निभा सकते है बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका : सय्यद सलमान आरफ़ी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्र साथियों वयस्त होने के कारण आप लोगो से कई दिनों बाद सम्पर्क हो रहा है।मित्रो हमारे विरोधियों द्वारा हमारे प्रशिक्षण को एक बार फिर से हाई कोर्ट में चेलेंज किया गया है और दूसरी और 24 फ़रवरी की डेट भी करीब आ रही है।हमे यहाँ एक।साथ दो मोर्चो पर लड़ना है।
सर्व प्रथम बात करते है प्रशिक्षण मेटर की ये केस हाई कोर्ट में जल्द ही सुना जायेगा इस मसले में पूर्ण रूप से चौकन्ना रहना है।यहाँ पर की गई किसी भी प्रकार की ला परवाही भविष् चोपट कर सकती है।इस केस में सबसे महत्वपूर्ण पक्ष ncte का होगा यहाँ देखना ये है।इस बार ncte की और से वही हरामखोर वकील पैरवी करेंगे जो हमारे खिलाफ पहले भी पैसे लेकर झूट बोलकर हमारा समायोजन रद्द करा चुके है। इस विषय में हमारे प्रदेश स्तर के नेताओ को दिल्ली में डेरा डालकर ये सुनिश्चित करना होगा इस बार ncte की और से सही तथ्य सही रूप से ईमानदारी के साथ ईमानदार वकीलो द्वारा अदालत में पेश किये जाए। केवल इतना कहूँगा की अगर 26 अक्टूबर के पत्र को ncte के ईमानदार लायर सही ढंग से पेश करदे तो ये गारंटी लेता हूँ की विरोधी की याचिका उसी दिन सदा सदा के लिए ख़ारिज हो जायेगी।यहाँ हमारी ओर से दो महत्वपूर्ण लायर इस केस में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है और वो है
1 आर के सिंह जी (टेट टीम के लायर)
2 प्राग तिर्पथि जी (गाज़ी जी के लायर)
यहाँ पर ये बताना ज़रूरी है की ये वरिष्ठ अधिवक्ता हमारे लिए क्यों ज़रूरी है।इसकी वजह है दूरस्थ बीएड का केस जो 2007 में ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा बनाम उत्तर प्रदेश सरकार था।इन वरिष्ठ अधिवक्ताओ के कारण ही उत्तर प्रदेश में दूरस्थ बीएड को मान्यता मिली।ये दोनों ही अधिवक्ता ncte के पूरी गाइडलाइन के पूर्ण ज्ञाता है।इसलिये बेहतर होगा की हाई कोर्ट में अशोक खरे जी की काट के लिए इन दोनों लायर को हायर किया जाये।अगर प्रदेश के शिक्षा मित्र साथ दे तो rk singh जी को हमारी टेट टीम द्वारा इस केस में इंगेज किया जा सकता है।और प्राग तिर्पथि जी को गाज़ी जी द्वारा इंगेज किया जाये तो बेहतर होगा।अब आते है 24 फ़रवरी की तैयारी के सम्बन्ध में मित्रों अरशद कम्पनी ने अपनी दूकान प्रदेश के हर डायट में खोल कर इस बार लगभग 4 से 5 करोड़ का चन्दा एकत्र किया है जिस के परिणाम सवरूप वो आगामी 24 फ़रवरी को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलो का पेनल हमारे खिलाफ खड़ा करेगा।इसलिए हमारी भी ज़िम्मेदारी भी बनती है की इस चुनोती का डट कर सामना किया जाये।मित्रों 7 दिसम्बर को स्टे केवल मानवीय आधार पर बिना किसी slp को छुए दिया गया था।जो अब 24 से आगे तभी बढ़ेगा जब हमारी और से लायर ये सिध्द करने में कामयाब हो जाये की इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्णय में बहुत कमिया है।और ये कमिया देश के वरिष्ठ वकील ही निकाल सकते है ।इसलिए इस बार हमे पहले से भी दो गुणी ताकत से इस कार्य में जुटना होगा ।पर अफ़सोस हम लोग अपने वेतन आदि के चक्कर में फसे है।जबकि ये वेतन केवल 24 तक ही है और यदि इस वेतन को सारे जीवन कायम रखना है तो आज ही से सभी टीम जो इन केस को डील कर रही है उनको सहयोग दे।मित्रो सहयोग सभी को दे।
में यहाँ सभी का नाम लूँगा
गाज़ी जी ,दीनानाथ दिक्सित की टीम ,सलमान आरफ़ी देवीलाल ललित मोहन हरेंदर टेट टीम को कोर्ट के मेटर को देखते हुए और शाही जी को ncte और mhrd की तैयारी हेतु सहयोग ज़रूर करे।आपका थोडा सा सहयोग भी आपके जीवन भर काम आएगा।मित्रों टेट पास शिक्षा मित्रों के सम्बन्ध में इतना कहना चाहूँगा की जो लोग याची बनने के इच्छुक है ।वो किसी के साथ भी जुड़कर जल्द याची बन जाए जो भी टीमें कार्य कर रही है सभी आपके हित में कार्य कर रही है।जो लोग मेरे साथ जुड़ने के इच्छुक है वो अपना बायो डेटा भरकर मेरे whatsapp नम्बर 9675810081 पर सेंड कर सकते है और सहयोग राशि मेरे अकाउंट में भेज सकते है।जो लोग भी अपना डेटा भेजेंगे उन्हें 20 फ़रवरी के आस पास सभी को slp की कॉपी में नाम दिखा दिया जायेगा।बस इतना ध्यान रखे की किसी के साथ भी जुड़े और याची ज़रूर बने।आपके याची बनने से विरोधियों के हौसले पस्त होंगे।उधर आज सहारनपुर मीटिंग का भी ज़िक्र करूंगा ।की आज सहारनपुर शामली और मुज़फ्फरनगर के टेट पास शिक्षा मित्रों की और से मिले प्यार और सम्मान से में आज अभिभूत हूँ।इन ज़िलों के टेट पास शिक्षा मित्रों को दिल से सलाम करता हूँ। जो लोग भी मेरे और मेरी टीम को सहयोग करना चाहे वो सभी अपना डेटा जल्द से जल्द मेरे पास या या ललित मोहन जी या देवीलाल के पास भेजे।व सहयोग राशि भी जल्द भेजे।जो लोग भी अकाउंट में सहयोग करे वो रसीद मेरे whatsapp नम्बर पर ज़रूर पोस्ट करे एक बात ध्यान रखे की इसबार सुनवाई 24,25,26 तीन दिन तक चल सकती है इसी को ध्यान में रख कर सहयोग करे ।अपने टेट टीम के ज़िलों के प्रतिनिधियों से भी ये बात दोहराना चाहूँगा की जो भी कलेक्शन किया जाये वो तीन दिन की सुनवाई के हिसाब से किया जाये।
आपका साथी
सय्यद सलमान आरफ़ी

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts