Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

31 जनवरी को प्रदेश स्तरीय मीटिंग , कोई भी याची छुटेगा नहीं : Ajay Thakur : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

10 दिनों की दिन रात की मेहनत के बाद आज हम आप सभी के स्वर्णिम भविष्य को सफल बनाने के लिए लगे रहे आपको बताना चाहता हूँ की मेरा स्वास्थ्य इस समय खराब हो गया है । आज ही घर पहुँचा हूँ ।आगे की योजना बनाई जा रही है।आप सभी से लम्बे समय से आपके कार्य के लिए ही दूर रहा हूँ।
इन 10 दिनों में जो मेहनत रवि सक्सेना जी कमलकांत जी रविन्द्र दादरी जी संदीप वर्मा जी रवि कुमार जी मंजीत जी परविंदर जी योगेन्द्र जी अमित सिंह आगरा संजीव ठाकुर जी सचिन रोक जी सौरभ त्रिपाठी जी त्रिवेणी तिवारी जी विराज दीवान जी आदि लोगों ने रात दिन मेहनत के बाद आप सभी के स्वर्णिम भविष्य को सफल बनाने के लिए रात दिन देखे बिना मेहनत की है।
मुझे आशा है की हम और हमारी टीम विरोधियों को कार्य से जबाब देती है हम विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य करने की क्षमता रखते हैं और अपने कार्य से जबाब देते हैं ।उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी याचिका और सबसे पहले हम फ़ाइल कर चुके हैं।हमने सभी को याची बनाया है।कुछ जिला प्रमुखों ने हमारे 11671/2014 और कॉन्टेम्प के नाम पर आप सभी से धन वसूला और मेरे कहने से आप सभी ने उन लोगों को धन दिया उनसे अपना धन वापिस ले लें
बस्ती, फैजाबाद ,गोंडा,बलरामपुर,इलाहाबाद,आजमगढ़,बाराबंकी ,लखनऊ के भाई बहिन अपने अपने शुल्क वापिस अपने जिला प्रमुखों से वापिस ले लें.अन्यथा आपके पैसों का गलत जगह प्रयोग किया जा सकता है।आप सभी एक बात का ध्यान रखें आपका नाम एक तरह की दो याचिकाओं में न आने पाये
हमने आप सभी जो मेरी मौजदगी में मीटिंग्स हुई है और मेरे विश्वाश पर आप सभी ने जो धन उपलब्ध कराया उस विश्वास को धन के अभाव में भी पूरा किया है।में कार्य करने में भरोषा रखता हूँ भागने में नहीं पूरे उत्तर प्रदेश का विश्वास मुझे विरोधियों से लड़ने की ताकत देता है...पिछले 10 दिन में हम किन परिस्थितयों से गुजरे और सफलता प्राप्त की उन सभी बातों को
31 जनवरी को होने वाली प्रदेश स्तरीय मीटिंग में आप सभी के सामने रखूँगा।।
तब तक आप सभी दुगनी मेहनत करें और अपने कार्य से जबाब दें।


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts