Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 भर्ती par kisi mitra dwara likhi gai ek sundar kavita. : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

72825 bharti par kisi mitra dwara likhi gai ek sundar kavita.
माह नवम्बर सन 11 में एक विज्ञापन का आगाज हुआ ।
आवेदन करने में ही हर कोई कर्ज़दार हुआ ।।

टी ई टी परीक्षा में पास हुए के चेहरे खिल गए ।
फर्जी वाडे के चक्कर में चंद्र मोहन जी जेल गए ।।
.
सपा सरकार की नीति ने इसको रद्द करार दिया ।
फिर से उतने ही पद पर विज्ञापन जनहित में निकाल दिया ।।
.
पहले से ही दावे हुए थे अब और आवेदन माग लिए ।
500' 400' 200 के चक्कर में इधर उधर हम भाग लिए ।।
.
हाइकोर्ट में रोक लगी तो मुस्कान लवों से छूट गयी ।
जिनकी होनी थी शादी और सगाई वो पल भर में ही टूट गयी ।।
.
सरकार खिलाफत में उतरी तो केस में केस लगा दिए ।
72825 भी कम भी नही थे सरकार के मंसूबे दवा दिए ।।
.
72825 के घर से चल कर हाइकोर्ट को जाना था ।
सहयोग राशि लेकर के कुछ वकीलों को पहुचाना था ।।
.
वकील हमारे एस एम् स्टेशन मास्टर हो गए जहा मर्ज़ी गढ़ी रोक दिए ।
यह केस बड़ा पेचीदा है फट फट मुह से बोल दिए।।
.
सास अटक गयी यह सुनकर अगली डेट में कुछ होगा ।
अखबार रोज़ाना लेते थे देखते है अब क्या होगा ।।
.
बार बार की डेट ने सबका खून खौला दिया ।
जज साहब दत्तू जी ने जब केस हमारा लौटा दिया ।।
.
तब रोज़मर्रा के जीवन में एक ही बात निराली थी ।
रखी सामने भोजन की थाली लगती खाली खाली थी ।।
.
हाइकोर्ट ने टी ई टी पर होगी भर्ती यह आदेश सुनाया था ।
हर आवेदक का मुरझाया चेहरा पल में ही मुस्काया था। ।
.
ग्रहण लग गया इस भर्ती में जब कुछ साथी ने विरोध किया ।
सरकार ने मुह की खाई और सुप्रीमकोर्ट में अनुरोध किया।।
.
हाइकोर्ट से मुह की खाकर सुप्रीमकोर्ट में चल दिए ।
बड़े बड़े वकीलों को हम सबने सुप्रीमकोर्ट में खड़ा किये ।।
.
केस मुसीबत वाला ये इतिहास में शायद पहला होगा
आदेश लिखाने में जज भी हज़ार बार सोचा होगा ।।
.
फिर एक शुभ घडी आई सुप्रीमकोर्ट ने आदेश दिया ।
मानो अँधेरे जीवन में प्रकाश भर दिया ।।
.
पटखनी खाई तब जाकर इस भर्ती की गाढ़ी चल पड़ी ।
इधर उधर दौड़ लगी जहाँ जिसकी कॉउंसलिंग पड़ी ।।
.
रात में चल कर सुबह पहुँच कर अपनी कॉउंसलिंग करा लिए ।
रोटी पानी की सुध है कहाँ जेसी मिली दावा लिए ।।
.
सबका तो अब पता नही हम लखीमपुर में कॉउंसलिंग करा लिए ।
प्रा0 वि0 सदर बाज़ार में सारे अभिलेख जमा किये ।।
.
पर अभी सुनो साथी रास्ता नही आसान ।
मानदेय के चक्कर में हुए बहुत परेशान ।।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts