Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अहा ! अहा ! हो गई छुट्टी , खा लो सबरे भुट्टा - भुट्टी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अहा ! अहा ! हो गई छुट्टी ,
खा लो सबरे भुट्टा - भुट्टी ।

बड़े दिन से थी सबको प्रतीक्षा ,
पूरी हुई अवकाश की इच्छा ।
ऐसे ही प्रतिदिन ठण्डी पड़ती रहे ,
और ठण्ड की छुट्टी बढ़ती रहे ।
अबकि सूरज ने हमें बड़ा सताया ,
मना करने पर भी वो निकल आया ।

आज मान मनौव्वल से कोहरे को बुलाया ,
पर वो बच्चों को अकेला था छोड़ आया ।
कोहरा आया तो था बड़ा भयंकर ,
पर नौ बजे खाने चला गया लंगर ।
कोहरा जाने से टूट गई थी हमारी आस ,
पर तापमान की कमी का रोल था खास ।
उसी ने कराया हम मास्टरों का अच्छा - अच्छा ,
परिषदीय विद्यालय का खुश है बच्चा - बच्चा ।
हमें तो लगा था कि किस्मत ही सो गई ,
आसपास के जनपदों में तो छुट्टी हो गई ।
पर अब जाकर आई है जान में जान ,
अब हम कह सकते मेरा जनपद महान ।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts