Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिव कुमार पाठक जी की बहाली की वर्तमान स्तिथि कुछ इस प्रकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिव कुमार पाठक जी की बहाली की खबरे जो सोशल मीडिया पर आ रही है उसकी वर्तमान स्तिथि कुछ इस प्रकार है। दिनाँक 8-12-2015 को सिविल अपील संख्या 7402/2015 पे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अशोक खरे जी की बहस पर सुनवाई करते हुए

allahabad highcourt में कोर्ट नंबर 5 में न्यायमूर्ति श्री बी के बिरला जी ने शिव कुमार पाठक बनाम डिम्पल वर्मा एव अन्य के मामले में शिव कुमार पाठक जी को बहाल करने के लिए 1 माह का अंतिम अवसर प्रदान किया था जो 7 -1-2016 को समाप्त हो गया है और bsa और directer बेसिक एजुकेशन को नोटिस जारी हो चुकी है और bsa को cjm के माध्यम से highcourt द्वारा समन तामील कराया जा चूका है।
और bsa और बेसिक directer एजुकेशन को 15-1-2016 को कोर्ट में पेश होना है।।
बहाली के सन्दर्भ में जो कुछ लिखा जा रहा है वो इसी घटनाक्रम की प्रतिक्रिया है।। अभी वास्तविक धरातल पे कोई आदेश नही हुआ है।।
मैं आशा करता हु की कल या परसो तक पाठक जी की बहाली का आदेश हो जाये।।
आज पाठक जी दिन भर scert director aut dir basic के यहाँ तमाम टेट के मुद्दों को लेकर व्यस्त रहे।। फिलहाल उनकी इस मुद्दे पे प्रतिक्रिया नही मिल सकी है।। भगवान् से यही कामना है की पाठक जी को बहुत जल्द सहायक अध्यापक के पद पर लाये तभी हमारा संघर्ष पूरा होगा।।
आनंद अभिषेक
टेट मोर्चा उत्तर प्रदेश


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts