Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये अपने बेटे के स्कूल में पहुंची.................. : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये अपने बेटे के स्कूल में पहुंची
और चपरासी से पूछ्ने लगी- "शुक्ला मैडम की क्लास कौन सी है?"
क्यों पूंछ रही है?
हथौड़े को देखकर चपरासी ने डरते हुये पूंछा.
"अरे वो मेरे बेटे की क्लास टीचर है."- हथौड़ा हिलाते हुये वो औरत उतावलेपन से बोली.
चपरासी ने दौड़कर शुक्ला मैडम को खबर
की,
कि एक औरत हाथ में हथौड़ा लिये उसे ढूढ़ रही है.
शुक्ला मैडम के छक्के छूट गये.
वो दौड़कर प्रिसिंपल की शरण में पहुंची.
प्रिंसिपल तत्काल उस औरत के पास पहुंचा
और अपना पसीना पूछते हुए विनय पूर्वक बोला-"कृपया करके आप शांत हो जाईये.
"मै शांत ही हूं."-
वो औरत बोली.
और बताईये कि बात क्या है.
"बात कुछ भी नही हैं ।।
मैं बस शुक्ला मैडम की क्लास में जाना चाहती हूं."
"लेकिन क्यों? क्यों ?"
"क्योंकि मुझे वहां उस बेंच की कील ठोंकनी है,
जिस पर मेरा बेटा बैठता है.
आज वो स्कूल से तीसरी पेंट
फाड़ कर गया है."


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts