Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Breaking - निदेशालय बंद होने की वजह से आज सचिव से मुलाकात नहीं हो सकी .. : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद के BSA ने 2 प्रमाणपत्रों के सत्यापन पर वेतन निर्गत का आदेश देने से आज साफ़ मना कर दिया ,, जब मैंने उनसे कहा कि 6- 7 जिलों के BSA ने ऐसा आदेश जारी कर दिया है तो बोले कि मैं दूसरे BSA का आदेश क्यूँ मानूं ... मैं सिर्फ सचिव का आदेश मानूंगा ...और साथ ही ये भी कहा कि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट के अधीन है इसलिए वेतन अभी नहीं दिया जायेगा ....मुझे ये सुनकर हंसी आई ...
क्यूंकि जल्द ही वो अपने शुभ हाथों से ही हमारे लिए वेतन आदेश जारी करेंगे ...मुझे उनके ज्ञान को सोचकर आश्चर्य भी हुआ कि 72825 भर्ती कोर्ट में है और शिक्षामित्रों और 29334 भर्ती क्या कोर्ट में नहीं है ....

साथ ही अब ये निश्चित हो गया है कि अब मैं दुबारा उनके पास सचिव का आदेश लेने के बाद ही जाऊँगा ...
आज ही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं इलाहाबाद के जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव से भी मुलाकात हुई ...उनसे मैंने स्पष्ट किया कि आप हम नवनियुक्त अध्यापकों का ध्यान नहीं दे रहे हैं ...तो उन्होंने बताया कि वो हमारे साथ है और सचिव से सोमवार या मंगलवार में आदेश जारी करवाने में मदद करेंगे ...तो मैंने उनसे स्पष्ट किया कि अगर आप हमारा साथ देंगे तो हम नवनियुक्त शिक्षक भी आपके 3 फ़रवरी को निर्धारित आन्दोलन में आपका साथ देंगे ...
साथ ही आज इलाहाबाद के लेखाधिकारी श्री विमलेश यादव से 6 माह के अवशेष मानदेय के सम्बन्ध में भी बात हुई ...विमलेश जी ने स्पष्ट किया कि बिल पूरी तरह तैयार है और सिर्फ कौन्धियारा ब्लाक के बिल में कुछ कमी की वजह से बिल अभी भेजा नहीं गया ...कल रविवार होने के बावजूद सिर्फ हम लोगों के पेमेंट के लिए वो अपना कार्यालय खुलवाए है ... उन्होंने जानकारी दी की इलाहाबाद का बकाया मानदेय सोमवार या मंगलवार से अकाउंट में आना शुरू हो जायेगा ...
इन सब बातों से स्पष्ट हो गया है कि शासन हमारे पूर्णतः विरोध में है... फिर भी आप सभी को यकीन दिलाता हूँ कि फ़रवरी माह का वेतन मार्च में आप सभी प्राप्त करेंगे...
7 फ़रवरी तक वेतन आदेश के लिए सचिव स्तर पर अपना प्रयास कर रहा हूँ , 7 फ़रवरी तक वेतन आदेश निर्गत ना होने की स्थिति में 11 फरवरी को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद् , इलाहाबाद के सामने प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन की तैयारी करें ....
साथ ही 15 फ़रवरी तक आदेश ना आने पर माननीय उच्च न्यायालय में याचिका हेतु तैयार रहें... क्यूंकि अब और इंतज़ार करना अपने अस्तित्व को समाप्त करने के बराबर है ...इंतज़ार एक सीमा तक किया जा सकता है ..सीमा से अधिक नहीं.... हम उस स्प्रिंग की तरह हैं जिसको उसकी अंतिम सीमा तक दबाया जा चुका है और अब वो पूरी ताकत के साथ उछाल मारने को तैयार है ....
वीर तुम बढे चलो ।
धीर तुम बढे चलो ।।
सामने पहाड़ हो ,
सिंह की दहाड़ हो ,
तुम निडर हटो नहीं,
तुम निडर डटो वहीं ।
मेघ गरजते रहें
मेघ बरसते रहें
बिजलियाँ कड़क उठें
बिजलियाँ तड़क उठें
प्रात हो कि रात हो
संग हो ना साथ हो
सुर्या से बढे चलो
चंद्र से बढे चलो ।
वीर तुम बढे चलो
धीर तुम बढे चलो
धन्यवाद ..
सत्यमेव जयते ..
जय हो...
........ अनुराग सिंह [ अध्यक्ष -यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ ]

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts