Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का बैठक कल 21 फरवरी को लखनऊ में : गाजी इमाम आला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के समस्त प्रदेश पदाधिकारी /मण्डल पदाधिकारी /जिला पदाधिकारीयो को आवश्यक निर्देशित किया जाता है कि कल दिनांक 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का बैठक प्रान्तीय कार्यालय बी -4दारूलशफा, लखनऊ मे बैठक आयोजित की गई है

जिससे 24,25,26 फरवरी को होने वाले सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, अवशेष शिक्षा मित्रो पर बिचार, ncte /mhrd की स्थिति व मजबूती से पैरवी पर बिचार किया जाना, व संगठन व सरकार के तरफ से खड़े किए गए सभी सिनिअर अधिवक्ताओ को
अंतिम रूप देने, व मुकदमे को हर हाल में अपने पच्छ में रखना की रणनीति पर विचार किया जाएगा! मित्रो एक बात चेतावनी स्वरूप जान ले सुप्रीम कोर्ट की तैयारी बहुत ही अहम है और कल की बैठक अन्तिम तैयारी बैठक है, और सुप्रीम कोर्ट की तैयारी के लिए किसी भी प्रकार से धन की कमी अाडे न आने पाए इसलिए मित्रो आप लोगों से अपील है कि आप लोगो के दृारा जो संघर्ष शुल्क संगठन को जमा करना है वह जमा करा दे! कि संगठन मा सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पैरवी करने में सफल हो सके! एक बात और स्पष्ट कर ले जो भी शिक्षा मित्र उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र एसोसिएशन के खाते में पैसे को भेजना चाहते हैं तो वह खाते में पैसे को डाल कर खाते से खाते में टान्सफर करे, और जो बैंक आफ बडौदा का ifsc code में ओ के जगह जीरो है! मित्रो आप लोगों का सहयोग आपेछित है! ------- गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts