Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

4 मार्च 2016 के विशाल आन्दोलन के सम्बन्ध में मुख्य मांगे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनय कुमार सिंह और प्रान्तीय महामंत्री आशुतोष मिश्र के साथ संगठन के पदाधिकारी गण दो-तीन माह से शासन  और प्रशासन से वार्ता के दौरान अश्वासन दिया गया कि आप की मांगे शीघ्र पूरी की जाएगी, लेकिन अब तक  अपनी मांगे पूरी नही है ।
समस्त पदाधिकारियो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि  अब प्रदेश स्तरीय आन्दोलन की तैयारी की जाए और दिनांक 4 मार्च - 2016 को लक्ष्मण मैला मैदान, लखनऊ मे आयोजित किया जाएगा ।
साथ ही विधानसभा  और मुख्यमंत्री  आवास का घिराव आवश्यकता  पडने पर किया जायेगा । जिसमे मुख्य मांगे-----
लगभग तीन साल से बंद पडी अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण नीति खोल कर नवीन सत्र से पूर्व अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण शीघ्र किये जाये ।
दिनांक  01/04/2005 के बाद नियुक्त हुए 2.5 लाख से अधिक  परिषदीय शिक्षक शिक्षकाओ की पेंशन फण्ड  कटौती नवीन सत्र के साथ की जाए, जब तक  पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नही की जाती है ।
परिषदीय शिक्षको को मेडिकल रिम्बसर्मेंट / कैशलेस चिकित्सा सुविधा राज्य कर्मचारियो की तरह दी जाए ।
17140 / 18150 वेतन निर्धारण की विसंगति को तत्काल दूर किया जाए ।
गणित और विज्ञान के सीधी भर्ती किए गए शिक्षको के पदो के सापेक्ष प्रत्येक जिले मे प्राथमिक विद्यालय मे कार्यरत सहायक अध्यापको की पदोन्नति की जाये ।
उपरोक्त मांगो के लिए आन्दोलन को तीन चरण मे आयोजित किया गया है -----
17 -फरवरी-2016 को प्रदेश के प्रत्येक जनपद के जिलाधिकारी द्वारा मा 0 मुख्यमंत्री उ. प्र. को ज्ञापन प्रेषित करना ।
18-29 फरवरी -2016 तब तीन तीन पोस्ट कार्ड मा0  मुख्यमंत्री उ. प्र. , मा0 मुलायम सिंह यादव  और मा0 शिक्षामंत्री को आप के परिवार के सदस्यो के द्वारा भेजना।
4 मार्च -2016 को प्रदेशीय विशाल आन्दोलन / धरना का आयोजन लक्ष्मण मैला मैदान, लखनऊ मे आयोजित करना
          संगठन आप सभी लोग से निवेदन करता है कि अब समय  आ गया है संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को । दिनांक 4 मार्च - 2016 को प्रदेश के सभी जिलो के परिषदीय शिक्षक शिक्षकाए  लखनऊ मे आयोजित  आन्दोलन मे  भारी   संख्या मे प्रतिभाग करे। यह  आन्दोलन  आप -हम सभी लोग का है ।  इस बार नही तो कभी नही ।
     इस बार जीत हासिल किए बिना लखनऊ से वापस नही जाना है। आप की उपस्थित ही संगठन की वास्तविक शक्ति है ।
आपके सहयोग की अपेक्षा मे
प्रान्तीय  अध्यक्ष - विनय कुमार सिंह
प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष - विनय शाही
प्रांतीय उपाध्यक्ष -अज़हर अहमद
प्रांतीय महामंत्री - आशुतोष मिश्र
प्रान्तीय संयोजक -पंकज यादव
प्रान्तीय संगठन मंत्री -अंकुर कुलश्रेष्ठ
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन  (विशिष्ट बी.टी.सी ) उ.प्र.
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts