Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 शिक्षकों की नियुक्ति पाने के लिए याची पीछे हटने को तैयार नहीं , अब प्रमुख सचिव को घेरेंगे

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति पाने के लिए याची पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, बल्कि अब प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा आशीष गोयल को भी घेरने का अल्टीमेटम दिया गया है। लगातार छठे दिन सुबह से शाम तक क्रमिक अनशन चला, लेकिन उन्हें अब भी शासन के निर्देश का इंतजार है।
प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में बड़ी संख्या में युवाओं ने याचिका कर रखी हैं। दिसंबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान 1100 याचियों को भी एडहॉक पर नियुक्ति देने का निर्देश हुआ है। उस पर एक माह में अमल होना था, पर अब तक इस दिशा में ठोस पहल न होने पर याची आंदोलन की राह पर हैं। जनवरी माह में तीन-तीन दिन तक दो बार हुए आंदोलन के बाद कहा गया था कि एक फरवरी तक सभी दावेदारों के नाम ऑनलाइन कर दिए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसीलिए फिर से आंदोलन शुरू हुआ और लगातार छठे दिन शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के सामने डटे रहे साथ ही जल्द नियुक्ति देने की मांग होती रही। युवाओं का कहना है कि इस बार बिना प्रक्रिया शुरू हुए वापस नहीं जाएंगे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि अफसर जानबूझकर इस मामले को लटका रहे हैं। वहीं परिषद के सचिव ने दूरभाष पर आंदोलन कर रहे अशोक द्विवेदी से कहा कि सारा प्रकरण शासन को भेज दिया गया है, वहां से जो निर्देश मिलेगा उसका अनुपालन किया जाएगा। इस सूचना पर याचियों ने अब प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा गोयल को भी घेरने की योजना बनाई है। मंगलवार शाम तक कुछ न होने पर बुधवार से लखनऊ में भी अनशन करेंगे। यहां संजीव मिश्र, विनोद वर्मा, प्रशांत शर्मा, अमित कौशिक, राजेंद्र चौधरी थे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts