Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Breaking : सातवां वेतन देने को अखिलेश ने केंद्र से मांगे 10 हजार करोड़ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यूपी सरकार ने प्रदेश में कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए केंद्र सरकार से इस पर होने वाले खर्च के 50 फीसदी धन की मांग की है।
माना जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर राज्य सरकार को 20 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च करना पड़ेगा, लिहाजा सरकार ने केंद्रीय बजट में 10 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम मांगी है।
इसी के साथ लखनऊ, नोएडा व गाजियाबाद में मेट्रो निर्माण चल रहा है, जबकि वाराणसी और कानपुर में मेट्रो चलाने के लिए भी धन की मांग की गई है।
यह मांग शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ बजट पूर्व बैठक में यूपी सरकार ने की।
इस मांग को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रतिनिधि के रूप में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र बाजपेई ने रखा। सरकार की ओर से कहा गया कि सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जा चुकी है। संभवत: सातवां वेतन और पेंशन पुनरीक्षण पहली जनवरी 2016 से लागू किया जाना है। यूपी सरकार को भविष्य में इसे लागू करना होगा। जिससे राज्य के खर्च में व्यापक वृद्धि होगी। इससे राज्य के विकास के लिए जरूरी धनराशि घट जाएगी। ऐसी परिस्थितियों में केंद्र को यूपी को सातवें वेतन पर आने वाला आधा खर्च देना चाहिए।
एक्सप्रेस वे के लिए दें 18 हजार करोड़
बाजपेई ने मुख्यमंत्री का बयान पढ़ते हुए लखनऊ-बलिया पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए भी पांच हजार करोड़ की आर्थिक मदद देने की मांग की। इस एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 18 हजार करोड़ का खर्च अनुमानित है। मुख्यमंत्री ने यूपी के तेजी से विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं, एक्सप्रेस वे के निर्माण, औद्योगिक विकास, कृषि, सिंचाई, प्राकृतिक आपदा आदि के लिए केंद्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, इसलिए यूपी के विकास के बिना देश का विकास संभव नही है।
बुंदेलखण्ड के लिए 325 करोड़ पर्याप्त नहीं
मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड की समस्याओं के समाधान के लिए 325 करोड़ रुपए पर्याप्त नही हैं, वहां की समस्याओं के समाधान व सिंचाई सुविधाओं, पेयजल के काम, जल प्रबंधन व सड़कों के निर्माण के लिए विशेष पैकेज दिया जाए। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग द्वारा विभाज्य पूल को 32 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी किए जाने की सिफारिश को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है, लेकिन केंद्र सहायता से चल रही योजनाओं के स्वरूप में व्यापक बदलाव किया गया है। राज्यों के हिस्से में यूपी का हिस्सा 19.677 फीसदी से घटकर 17.959 हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की मदद से सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना, अर्जुन सहायक परियोजना, बाण सागर नगर परियोजना और मध्य गंगा नहर परियोजना चल रही हैं। लेकिन केंद्र द्वारा अपने हिस्से की धनराशि अभी तक नहीं दिए जाने से ये परियोजनाएं अधूरी हैं। इसलिए इनका धन जल्द से जल्द मुक्त किया जाए। खासतौर से सरयू नहर परियोजना पिछले 35 साल से पूरी नहीं हो पा रही है जिससे नौ जिलों की सिंचाई होनी है।
यूपी ने और भी मांगी केंद्र से मदद
- लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 1500 करोड़ दिए जाएं।
- 5,842 नई अदालतें खोली जानी हैं, इनके लिए आधा खर्च दिया जाए।
- गंगा व अन्य नदियों को प्रदूषण रहित करने के लिए भी मदद  दी जाए।
- सर्व शिक्षा अभियान का 3,600 करोड़, आईसीडीएस के प्रशासनिक खर्च और पुष्टाहार की बकाया धनराशि दी जाए।
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का बकाया 382 करोड़ रुपए दिया जाए।
- सूखे और ओलावृष्टि से 7500 करोड़ की हानि हुई है, जबकि केंद्र से 2801 करोड़ रुपए ही मिला है। अधिक धनराशि दी जाए।
- जीएसटी लागू करने के लिए केंद्रीय बिक्री कर में कमी की गई। इसकी भरपाई के लिए करीब 2700 करोड़ रुपए दिया जाए।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts