Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Breaking : 24,25,26 फरवरी को होने वाले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए देश के बरिष्ठ अधिवक्ताओं को हायर किया गया : गाजी इमाम आला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

देश के नामी गिरामी अधिवक्ताओ को हायर करना शुरू किया, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ! 
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के दृारा 24,25,26 फरवरी को होने वाले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए देश के बरिष्ठ अधिवक्ताओं को हायर किया गया है! मित्रो 24,25,26 फरवरी की होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ, करो या मरो के रूप में लिया है!
यह सुनवाई शिक्षा मित्रो के रोजगार ही नहीं इनके जीवन -मरण से जुडा हुआ है और संगठन शिक्षा मित्रो को जीत दिलाने के लिए अन्तिम साँसों तक लडने के लिए कटिबद्ध हैं! और संगठन का उद्देश्य केवल मा सुप्रीम कोर्ट में जीत दर्ज करने का संकल्प है!
अभी तक जिन बरिष्ठ व टाप मोस्ट अधिवक्ताओं को हायर किया गया है वह इस प्रकार है!
(1) मा. पी चितंम्बरम जी, बरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व बित मंत्री भारत सरकार!
(2) मा सलमान खुर्शीद जी, बरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व कानून मंत्री भारत सरकार!
(3) पराग त्रिपाठी जी बरिष्ठ अधिवक्ता टाप टेन!
(4) अमित सिब्बल जी, बरिष्ठ अधिवक्ता मा सुप्रीम कोर्ट!
(5) सौरव कृपाल जी, बरिष्ठ अधिवक्ता (पुत्र पूर्व चीफ जस्टिस मा.सुप्रीम कोर्ट बी. एन कृपाल जी)
(6)मनोज प्रसाद श्रीवास्तव जी, सिनिअर अधिवक्ता व बरिष्ठ सदस्य सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन!
(7) रंजीता रोहतगी जी, एडवोकेट (भतीजी मुकुल रोहतगी जी अटार्नी जनरल आफ इंडिया!
(8) अजय श्रीवास्तव जी एडवोकेट!
प्रिय शिक्षा मित्र भाइयों बहनो अब तक इन बरिष्ठ अधिवक्ताओं को हायर किया गया है!
तथा चेक व डी डी दृारा एडवांस दिया जा रहा है! और जैसे जैसे संगठन को संघर्ष शुल्क प्राप्त होगा वैसे वैसे तीन दिन के लिए भुगतान सुनिश्चित कर दिया जाएगा!
मित्रो हमारा संगठन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ बरिष्ठ अधिवक्ता हरीश शाल्वे जी के लिए भी पुरा प्रयास किया लेकिन वह 24,25,26 फरवरी को उपलब्ध नहीं है 1अप्रेल तक बाहर है! इसलिए मित्रो हरीश शाल्वे जी को नहीं किया जा सके।
मित्रो अभी संगठन बरिष्ठ अधिवक्ताओं के तलाश में हैं जिससे शिक्षा मित्र मुकदमे की सुनवाई को बल मिल सके!
मित्रो मा सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में कहीं से भी किसी भी स्थिति में शिक्षा मित्र कमजोर नहीं दिखेंगे!
मित्रो संगठन mhrd /Ncte पर भी पुरा ध्यान दिया जा रहा है! जो समय आने पर दिखाई देगा! मित्रो कुछ लोग जो फर्जी मे उछल रहे हैं एैसे लोग शिक्षा मित्र हित में वाटसप व फेसबुक पर कम उछले! आप का संगठन जीत दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं!
धन्यवाद। गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts