Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बॉर्डरलाइन के मुद्दों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में IA फ़ाइल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल विनोद सोनी जी (OBC/Male/Science 109) व् किशोर नारायण श्रीवास्तव (Gen/Male/Art 115) के नाम से एक IA बॉर्डरलाइन के मुद्दों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में फ़ाइल कर दी गयी है। जिसके प्रमुख मुद्दे निम्न है....
•12,091 चयन सूची का आधार स्पस्ट करें।
•94 का अंदर और 109 का बाहर कैसे।
•12जून के बाद से चयनित अभ्यर्थियों का डाटा क्यों ऑनलाइन पर नही आ रहा है। डाटा ऑनलाइन हो।
•विज्ञापन के अनुसार शिक्षामित्र हेतु
आरक्षित 10% सीट व् अन्य रिक्त सीट्स को मुख्य धारा से जोड़ा जाये।
•किसी भी माध्यम से रिक्त हुई (29,334भर्ती, LT, फर्जी, एक से अधिक चयन, आदि) सीट प्रतीक्षारत अभ्यर्थी से भरी जाये।
•एक सीनियर एडवोकेट को भी इंगेज कर लिया गया है।धन्यबाद
इस बार हम सभी मुद्दों पर पूरी तैयारी के साथ कोर्ट जा रहे है। एक टीम के रूम में इस सरकार को इस बार चौतरफ़ा घेरना है। मैने पहले ही कहा है 72,825भर्ती को टेट मेरिट से अंतिम पद तक पात्र अभ्यर्थी का चयन व् साथ साथ बीएड टेट पास अंतिम अभ्यर्थी के चयन को सुनिश्चित करने तक यह संघर्ष यूँ ही अनवतर जारी रहेगा।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts