Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आरआरबी की ऑनलाइन परीक्षा आज से, 15 भाषाओं में प्रश्नपत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अमर उजाला ब्यूरो, इलाहाबाद रेलवे के नॉन टेक्निकल पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा सोमवार 28 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा 30 अप्रैल तक होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से ली जाने वाली इस परीक्षा में 3.71 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा के लिए इलाहाबाद के अलावा कानपुर, आगरा, मथुरा, ग्वालियर, झांसी समेत कुल 22 शहरों में 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। खास बात यह कि इन सभी परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए 15 भाषाओं में ऑनलाइन प्रश्नपत्र रहेंगे। परीक्षा में माइनस मार्किंग का भी प्रावधान रहेगा। बता दें कि देश के सभी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड समेत तमाम लोकप्रिय संवर्गों के 18,252 पदों के लिए इस बार रिकार्ड तोड़ आवेदन आए हैं।
देश भर के सभी 21 आरआरबी में इस बार तकरीबन 98 लाख अभ्यर्थियों ने इन पदों पर आवेदन किए हैं। यह पहला मौका है कि जब इतनी बड़ी संख्या में रेलवे को ऑनलाइन आवेदन मिले हैं। इसमें आरआरबी इलाहाबाद अव्वल रहा। आवेदन पत्रों की छंटनी के बाद आरआरबी इलाहाबाद 3.71 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा लेगा। परीक्षा 28 से 31 मार्च, 02 से 07 अप्रैल, 09 से 12 अप्रैल, 16, 18, 19, 22, 26, 27, 28, 29 एवं 30 अप्रैल को होगी। परीक्षा तीन पाली सुबह 9 से 10.30, दोपहर 12.30 से दो एवं शाम 4 से 5.30 बजे तक होगी। दिव्यांगों को इसमें 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा।
परीक्षा का प्रश्नपत्र हिंदी, अंग्रेजी के साथ गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलगू, मराठी, कोंकड़ी, उड़िया, असमी, बंगाली, मणिपुरी, मलयालम एवं उर्दू भाषा में रहेगा। आरआरबी इलाहाबाद की ओर से परीक्षा तिथियों में प्रत्येक दिन 16 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों की परीक्षा लेने की व्यवस्था की गई है।
इलाहाबाद में परीक्षा के लिए आरआरबी ने कुल 30 केंद्र बनाए हैं। 09 एवं 10 अप्रैल को परीक्षा सिर्फ तीसरी पाली में ही होगी


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts