Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एसएससी की सीपीएफ एसआई परीक्षा निरस्त, अब 5 जून को होगी परीक्षा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीएपीएफ, दिल्ली पुलिस एसआई और सीआईएसएफ एएसआई भर्ती परीक्षा 2016 को निरस्त कर दिया गया है। यह परीक्षा 20 मार्च को देशभर में हुई थी।
एसएससी की वेबसाइट पर इस आशय की सूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि पुनर्परीक्षा पांच जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा निरस्त करने का फैसला पेपर आउट होने की वजह से लिया गया है। इस परीक्षा में देशभर के लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे। एसएससी मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के ही 173834 अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था। इनमें से 51 फीसदी अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद, लखनऊ, पटना समेत दोनों राज्यों के पांच शहरों में बनाए गए 180 केंद्रों पर परीक्षा दी थी। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गर्ग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुनर्परीक्षा में वही परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे जो बीस मार्च को हुई परीक्षा में उपस्थित थे। बीस मार्च को परीक्षा न देने वाले अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि इस भर्ती के जरिए सेंट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के अंतर्गत आने वाले बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपीएफ और एसएसबी तथा दिल्ली पुलिस में एसआई तथा सीआईएसएफ में एएसआई की भर्ती की जाती है। इस भर्ती में पदों की संख्या 2500 से अधिक है। मेट्रो में पेपर मिलने का दावा दिल्ली की एक कोचिंग ने दूसरी पाली का पेपर आउट होने का दावा किया था। इस कोचिंग से जुड़े लोगों ने 20 मार्च की सुबह 8.57 मिनट पर ही दूसरी पाली के पेपर को अपने फेसबुक पर लगा दिया था। पहले इस बात का संदेश था कि यह सीएपीएफ का ही पेपर है लेकिन शाम को परीक्षा होने के बाद इसकी पुष्टि हो गई थी। कोचिंग से जुड़े लोगों का कहना है कि यह पेपर दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे एक अभ्यर्थी को मिला था, जिसे उसने कोचिंग के लोगों को मुहैया कराया था। वहरहाल, एसएससी की ओर से जारी सूचना में इसका जिक्र नहीं है। नोटिस में बस इतना ही कहा गया है कि परीक्षा की सुचिता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए स्वत: संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया गया है। पहले भी आउट हो चुका है पेपर एसएससी का पेपर इससे पहले भी आउट हो चुका है। पेपर आउट होने के कारण 2013 में एसएससी की सबसे बड़ी संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा (सीजीएल) को भी निरस्त किया जा चुका है तो पिछले साल चार अक्तूबर को हुई सिपाही भर्ती परीक्षा 2015 का पेपर भी आउट हुआ था। इस कारण इलाहाबाद, कोलकता, दिल्ली और गुवाहाटी के कुछ केंद्रों पर 22 नवंबर 2015 को फिर से परीक्षा कराई गई थी। खास बात यह है कि एसएससी में पेपर आउट होने की घटनाएं लगातार होने के बाद भी विजिलेंस आज तक उस गिरोह को पूरी तरह बेनकाब नहीं कर सकी है जिसके दिल्ली और हरियाणा के इलाकों में सक्रिय होने की बात कही जाती है। पीसीएस का पेपर भी हुआ था आउट पिछले साल 29 मार्च को लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2015 परीक्षा की पहली पाली का पेपर भी लखनऊ के एक परीक्षा केंद्र से आउट हुआ था। आयोग ने पहली पाली की परीक्षा निरस्त कर दस मई को फिर से कराई थी। हालांकि पेपर आउट होने के बाद प्रतियोगी दोनों पाली की परीक्षा निरस्त करने की मांग कर रहे थे। लेकिन आयोग ने एक ही पाली की परीक्षा निरस्त की थी। सीएपीएफ एसआई 2016 परीक्षा में भी एक पाली का ही पेपर आउट होने की बात सामने आई है पर एसएससी ने दोनों पाली की परीक्षा को निरस्त किया है। सीजीएल के आवेदन की तिथि बढ़ी एसएससी ने सीजीएल 2016 परीक्षा में आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी है। आवेदन पत्र के भाग एक को भरने की अंतिम तिथि 21 मार्च के बजाए 28 मार्च को दिन में पांच बजे कर दी गई है जबकि भाग दो 24 मार्च के बजाए 30 मार्च को दिन में पांच बजे तक भरा जा सकेगा। एसएससी के अनु सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि यह फैसला सर्वर पर अधिक लोड और दो-तीन दिन से वेबसाइट ठीक से काम न करने के कारण लिया गया है


Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts